Trending News: 'जो दिखता है, वो बिकता है' यह एक काफी पुरानी कहावत है. वहीं कुछ कंपनी इसे अपना मार्केटिंग आइडिया के तौर पर भी लेती हैं. जो अक्सर सोशल मीडिया के सहारे यूजर्स से कनेक्ट करती नजर आती है. हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने यूजर्स की दुखती रग पर हाथ रख दिया.

Continues below advertisement

दरअसल सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने एक ट्वीट किया है. जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस पर हर कोई तेजी से अपने रिएक्शन देते देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकी स्विगी ने यूजर्स से उस डिश के बारे में पूछा है, जिसके बारे में वह अपने ब्रेकअप के बाद सोचते हैं.

बता दें कि 21 दिसंबर को स्विगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स से एक सवाल किया है. सवाल करते हुए स्विगी ने यूजर्स से उस एक डिश के बारे में पूछा, जिसे वह दिल टूटने के बाद पसंद करेंगे. स्विगी की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिस पर यूजर्स को तेजी से रिएक्शन देते देखा जा रहा है.

जहां कुछ यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए आइसक्रीम को ब्रेकअप के बाद फेवरेट फूड बताया है तो कुछ के रिएक्शन यूजर्स को गुदगुदा रहे हैं. वहीं कई यूजर्स स्विगी की इस पोस्ट के बाद अपने लिए फूड आइटम ऑर्डर करते नजर आ रहे हैं. जबकि अधिकांश लोगों ने दावा किया कि उन्हें आइसक्रीम के कटोरे में सांत्वना मिलती है. वहीं कई अन्य यूजर्स के जवाब आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे.

यह भी पढ़ेंः Viral Video: बेशरम रंग पर दिखा बीटीएस ग्रुप का धमाकेदार डांस,