Trending: सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स जानवरों के वीडियो (Animals Video) देखना पसंद करते हैं क्योंकि इनकी मासूम हरकतें स्वतः ही यूजर्स का दिल जीत लेती है. ऐसे ही एक वीडियो में बाघ के तीन शावकों (Tiger Cubs) को प्यार से खिलाते और उनके साथ खेलते हुए एक वनमानुष (Orangutan) का वायरल हुआ है. ये पुराना खूबसूरत वीडियो एक बार फिर से सोशल मिडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Twitter Video) में दक्षिण कैरोलिना के मर्टल बीच सफारी में एक वनमानुष दिखाई दे रहा है. इस वनमानुष ने तीन बाघ शावकों को गोद लिया था तो जाहिर तौर पर वो उनकी 'सरोगेट मां' बन गया है.

वीडियो देखें:

वीडियो में आपने देखा कि ये वनमानुष कैसे अपने बाघ शावकों के साथ खेलते हुए और उन्हें प्यार से नहलाते हुए पाया जाता है. इस वनमानुष को एक बोतल से बाघ के बच्चे को दूध पिलाते हुए और फिर एक माँ की तरह उनको गले लगाते हुए इस वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है.

यूजर्स हुए इमोशनल

वीडियो ने नेटिज़न्स को भावुक कर दिया है. जानवर के प्यार और दया ने सोशल मीडिया के कई यूजर्स की आंखों में आंसू ला दिया है. ओरंगुटान (Orangutan) के करूणामय भाव ने कई लोगों का दिल जीत लिया है. यही वजह है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

ये भी पढ़े:

Watch: पिल्लों को दूध पिलाती गाय का वीडियो वायरल, IFS अधिकारी ने कहा- It Happens Only In India

Watch: पालतू खरगोश की ट्रेनिंग देखकर हैरान रह जायेंगे आप, देखिए वायरल वीडियो