Dance Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो डांस के बादशाह माने जाते हैं. उनके डांस को देखकर हर कोई दीवाना बन जाता है. उन्हीं में से एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम की जानी-मानी डांसर, एक्टर, मॉडल "सुप्रिया चावन" जिनके आए दिन डांस की कई रील दिखाने को मिलती रहती है. उनके डांस के मूव्स और चेहरा का नूर सबको पागल कर रहा है. हाल ही में उनका एक ओर डांस का वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया है.

Continues below advertisement

लड़की के डांस ने लोगों को बनाया दीवाना

वीडियो में देखा जा सकता है कि सु्प्रिया ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई है और उनके बाल खुले नजर आ रहे हैं. वह बॉलीवुड की मशहूर सिंगर "अलका याग्निक" का फेमस गाना बड़ी मुश्किल पर डांस करती नजर आ रही हैं और उनके पीछे कई सारे लोग खड़े हैं, जो उनके लाइव डांस का आनंद ले रहे हैं और साथ ही उनका उत्साह भी बढ़ा रहे हैं.

Continues below advertisement

साड़ी में मॉर्डन ट्विस्ट के साथ इतना बेहतरीन डांस देखकर लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए.  उनके चेहरे पर डांस करते समय कॉन्फिडेंस साफ नजर आ रहा है. लड़की के इस डांस के वीडियो को यूजर्स बार-बार देख रहे हैं.

साड़ी में ग्रेसफुल डांस कर जीता यूजर्स का दिल

इस रील के पोस्ट होने के बाद इंस्टाग्राम पर धूम मच गई है. लगातार लाखों में लाइक्स और व्यूज देखने को मिल रहे हैं. उनके फैंस उनकी तारीफ करते-करते थक नहीं रहे हैं. इस बेहतरीन डांस के वीडियो पर लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

ये डांस लोगों के दिल को छू गया है. एक यूजर ने लिखा कि साड़ी में भी कितना मस्त डांस किया है तो वहीं कुछ ने कहा कि आग लगा दी. वहीं कुछ ने उनके डांस के मूव्स की बहुत तारीफ की. लगातार वीडियो पर कमेंट देखने को मिल रहे हैं और साथ ही लोग रील को खूब शेयर भी कर रहे हैं.