Girl Running With Books Video: देशभर में बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त हो गया है. अदालत ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को इस मामले में कड़ी फटकार लगाई है और 2021 में प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन के पीड़ितों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का भी आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान बुलडोजर एक्शन के बीच अपनी किताबें लेकर भागती बच्ची की वीडियो का जिक्र कर कहा कि इन तस्वीरों ने अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है.
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी पोस्ट किया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. टूटते घरों के बीच अपनी जान की परवाह किए यह बच्ची जिस तरह अपनी किताबों को बचा रही है, उसे देखकर आपका भी दिल पसीज जाएगा.
झोपड़ियों पर चला था बुलडोजर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के जलालपुर इलाके का है. यहां अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाया गया था. इस दौरान एक आठ साल की बच्ची झोपड़ी में रखी किताबों को हाथों में उठाई भागती दिखी. जैसे यह लडकी हुक्मरानों को चेतावनी दे रही हो कि मैं फिर आउंगी और पढ़ लिखकर तुम्हारे जुल्मों का हिसाब लेने आऊंगी. यह वीडियो जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई लोगों ने पर कमेंट किए. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रहा है.
यूजर्स के किए तरह-तरह के कमेंट्स
इस वीडियो को नेहा सिंह राठौर ने पोस्ट किया था, जिसे हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स भी किए हैं. यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ये बच्ची भी समझ गई है कि अगर इस सरकार से लड़ना है तो शिक्षा से ही लड़ सकती हूं, इसलिए किताब लेकर जा रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, किताबों में ही भविष्य है, इतनी सामान्य सी बात इस छोटी बच्ची को पता है, लेकिन हुक्मरानों को नहीं. एक यूजर ने लिखा सत्ता पक्ष अमीरों के साथ है, यह बात बहुत पहले ही साफ हो चुकी है. एक अन्य ने लिखा, एक बहादुर बच्ची किताबें लेकर भागती हुई.
यह भी पढ़ें: मेरी औरत ने मेरे गुप्तांग पर हमला किया...दुखियारे पति की दास्तान सुन कांप उठेगा कलेजा, वायरल हो रहा वीडियो