पाकिस्तान की हालिया राजनीतिक स्थिति काफी अस्थिर हो गई है. हाल ही में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता इमरान खान को अविश्वास मत पास नहीं कर पाने के कारण प्रधानमंत्री पद से हटाया गया है, वहीं उनकी जगह पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) (पीएमएल-एन) के नेता शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद पर बिठाया गया है.

Continues below advertisement

इन सब से परे सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान काफी मजाकिया स्थिति बना ही रहता है. कभी पाकिस्तानी लोगों की अजीबोगरीब करतूत तो कभी क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तानी की हरकतों की वजह से पाकिस्तान का मजाक बनता रहा है. फिलहाल अब इस रेस में पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टियां भी शामिल हो गई हैं. 

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) (पीएमएल-एन) के सदस्यों को आपस में एक-दूसरे पर लड़ते झगड़ते और चिल्लाते देखा जा रहा है. वीडियो में दोनों ही पार्टियों के समर्थकों के एक-दूसरे के साथ हाथापाई करते देखा जा रहा है. जिसे देख सोशल मीडिया पर उनकी किरकिरी हो गई है.

फिलहाल वीडियो एक निजी इफ्तार पार्टी का बताया जा रहा है. रमजान के पवित्र महीने में देश की बड़ी पार्टियों के नेताओं को इस तरह से लड़ते देख पाकिस्तान के ही लोग इस पर हैरानी जताते हुए उन्हें बेशर्म लोग बता रहे हैं. फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो में लोगों को एक-दूसरे पर खाने-पीने के सामान और घूंसे-थप्पड़ चलाते देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंःसांप से लड़ता नजर आया नन्ना खरगोश, दिखाई ऐसी हिम्मत कि लोग करने लगे तारीफ

बंदर के बच्चे ने पहली बार खाया ड्रैगन फ्रूट, दिल जीत लेने वाले दिए रिएक्शन