Trending Video: सोशल मीडिया, हैरतंगेज वीडियो से भरा हुआ है. कभी-कभी यहां कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिनको देखकर हैरानी तो होती ही है, साथ ही वीडियो में दिखाए गए कौशल की जमकर तारीफ करने का भी मन करता है. ऐसा ही एक वीडियो एक रेलवे प्लेटफॉर्म का भी सामने आया है, जिस पर एंटर कर रही एक ट्रेन पर कुछ महिलाओं को झटपट सामान लोड करते हुए देखा गया है.

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में एक लोकल ट्रेन को प्लेटफॉर्म में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है.  कुछ महिलाओं को ट्रेन के गेट के पास खड़े हुए देखा जा सकता है और जैसे ही ट्रेन धीमे होकर रुकने लगती है, ये महिलाएं डिब्बे में सामान लोड करने के लिए दौड़ पड़ती हैं. ट्रेन में पत्तों के बंडलों को फटाफट लादती, इन महिलाओं के कौशल को देखकर कोई भी हैरान रह जायेगा. उनकी तेज़ी और टाइम मैनेजमेंट आपको आश्चर्यचकित कर देगा क्योंकि ये ट्रेन केवल कुछ सेकंड के लिए ही स्टेशन पर रुकी हुई थी. महिला शक्ति का ये वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए.

वीडियो देखिए:

महिलाओं की हुई जमकर तारीफ

ट्रेन में तेजी से सामान लादती इन महिलाओं के वीडियो ने आपको दंग कर दिया होगा. इस क्लिप को डीके हरि और हेमा ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसको अब तक 220k से अधिक बार देखा का चुका है. महिला मजदूरों का एक लोकल ट्रेन में पत्तियों के दर्जन भर बंडल लोड करने का ये वीडियो यूजर्स को बहुत भा रहा है और सभी इनके इस सुपरफास्ट तरीके की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'पतली कमरिया' गाने पर चलती बाइक पर डांस कर रही है लड़की,