Dance Viral Video: स्कूलों में अक्सर किसी भी फंक्शन के दौरान जहां टीचर्स को लंबे-लंबे भाषण देते देखा जाता है. वहीं छोटे-छोटे बच्चे अपने हुनर से सभी का दिल जीतने का काम करते नजर आते हैं. बच्चों में कई तरह का टैलेंट कूट-कूट कर भरा होता है. ऐसे में हर कोई अपनी प्रतिभा से सभी को अपना कायल बना देता है. स्कूलों में डांस और गाना गाने वाले बच्चों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक छोटे से बच्चे को स्कूल के फंक्शन के दौरान सभी के सामने परफॉर्म करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. वहीं बच्चे के डांस परफॉर्मेंस को देख सभी को हैरानी भी हो रही है. जो इन दिनों यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रहा है.
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रशांत सागर नाम के युवक ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया है. उनके कैप्शन के अनुसार यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का बताया जा रहा है. जिसमें गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक छोटा सा बच्चा डांस परफॉर्मेंस देते देखा गया. जिस दौरान सभी को उस बच्चे का डांस बेहद पसंद आया.
वीडियो को देख यूजर्स के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं. यहीं कारण है कि वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 1.4 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं हर कोई बच्चे के डांस परफॉर्मेंस की सराहना करते नहीं थक रहा है. वीडियो को देख एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'गांव की मासूमियत अक्सर शहर की हवा में गुम हो जाती है.'
यह भी पढ़ेंः Viral Video: शख्स ने अपनी फुर्ती से दी ट्रेन की स्पीड को मात