Trending Video: सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज चाहिए हों, या फिर स्कूल कॉलेज में अपनी क्रश के आगे रोला झाड़ना हो. लड़के और सोशल मीडिया छपरी अपने साथ साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डालने के लिए तैयार हो जाते हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का बताया जा रहा है, जहां कुछ छपरी लड़के अपने कॉलेज फेयरवेल में जानलेवा अंदाज से एंट्री करते दिखाई दिए. इस एंट्री में तेज रफ्तार काली थार पर कुछ स्टूडेंट बैठकर आते हैं और थार चालक अचानक तेज रफ्तार गाड़ी पर ब्रैक मार देता है जिससे थार के बोनट पर बैठे स्टूडेंट्स नीचे गिर पड़ते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.
छात्रों ने महिंद्रा थार से किया जानलेवा स्टंट
वायरल हो रहे वीडियो में महिंद्रा थार पर बैठकर कुछ छात्र खतरनाक स्टंट करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि इससे उनकी जान जाने का तो खतरा है ही साथ ही राहगीरों की जान को भी खतरा इससे हो सकता था. वीडियो देखा जा सकता है कि कुछ छात्रों ने अपना छपरी पना दिखाने के लिए थार के बोनट पर बैठकर ब्रेक डांस स्टंट किया, जो कि उन्हें काफी महंगा पड़ गया. इस दौरान बोनट पर बैठे सभी छात्र बुरी तरह से नीचे गिर पड़े जिससे उन्हें चोट लगने की भी पूरी पूरी संभावना जताई जा रही है. हैरानी की बात तो ये है कि इन छात्रों ने यह स्टंट एक व्यस्त सड़क पर किया है, जिससे दूसरे राहगीरों को भी गंभीर चोट लग सकती थी.
कॉलेज की फेयरवेल पार्टी में पहुंचे थे छात्र
वीडियो में काले सूट में दिखाई दे रहे ये छात्र इंदौर के किसी कॉलेज के बताए जा रहे हैं. साथ ही गाड़ी का नंबर भी इंदौर का ही है जिससे संभावना जताई जा रही है कि वायरल वीडियो इंदौर शहर का है. हालांकि राहत भरी खबर ये थी कि थार अचानक रुकी और किसी के ऊपर नहीं चढ़ी, जिससे जनहानि होने से बाल बाल बच गई. अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: लुटेरी दुल्हन का कारनामा, कोर्ट मैरिज से ठीक पहले गहने लेकर हुई फरार, फिर दूल्हे ने जो किया...
यूजर्स ने की एक्शन की मांग
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग अलग लोग अपने अकाउंट से शेयर कर रहे हैं, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने मध्य प्रदेश पुलिस को टैग करते हुए मामले को संज्ञान में लेने की गुजारिश की. एक और यूजर ने लिखा...ये हैं पढ़े लिखे छपरी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...तुरंत पुलिस कार्यवाही करके वाहन को भी जब्त करे.
यह भी पढ़ें: नौकरी से निकाले जाने का अनोखा बदला, कर्मचारी ने कंपनी के गेट पर किया काला जादू? यूजर्स ने लिए मजे