Exam Cheating Tricks Funny Video: एग्जाम में पास करने के लिए छात्र अलग अलग हथकंड़े अपनाते हैं. वे ऐसी ऐसी तरकीबें निकालते हैं, जिससे टीचर कभी चोरी करते ना पकड़ पाएं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एग्जाम हॉल में चोरी करने के नायाब तरीके बताए गए हैं. यहां तक कि ये तरीके कोई भी बड़ी आसानी से अपना सकता है. इस मजेदार वीडियो को देखकर लोग जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र एग्जाम हॉल में कैसे कैसे चोरी करते हैं. कोई बेंच पर चीट लिखता है, तो कोई कपड़े के नीचे, कुछ लोग एग्जाम बोर्ड के नीचे और यहां तक कि रबड़ पर भी. चोरी के ऐसे तरीके बेहद कॉमन हैं और लोग इस वीडियो को देखकर खुद से रिलेट भी कर रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर zindagimuchatlu नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किए हैं. 






 


वीडियो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन


वीडियो देख यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये सारे ट्रिक मजेदार हैं." एक और यूजर ने लिखा, "किसी टीचर को पता ना चल जाए." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "हाथों पर भी लिख सकते हैं.." इस पोस्ट पर कई और यूजर्स ने मदेजार कमेंट किए हैं.


ये भी पढ़ें-


Viral Video: स्कूल में फेशियल करवा रही थी प्रिंसिपल, वीडियो बनाने वाली टीचर को दांतों से काटा