सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने हर किसी को हिला कर रख दिया है. वीडियो इतना खौफनाक और रोंगटे खड़े करने वाला है कि जिसने भी इसे देखा उसकी रूह कांप गई. वीडियो किसी हॉस्टल का बताया जा रहा है. जहां एक छात्र सामान्य तरीके से अपने कमरे से बाहर निकलकर परिसर में कदम रखता है. सबकुछ सामान्य लग रहा होता है लेकिन तभी अचानक आसमान से मौत बरसती है. बहुमंजिला इमारत से दूसरा छात्र सीधा नीचे गिरता है और पहले छात्र के ठीक पास आकर धड़ाम से जमीन पर गिर जाता है.

सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा

सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे की मानें तो यह कोई साधारण हादसा नहीं बल्कि आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है. जिस छात्र ने छलांग लगाई उसने जान देने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उसकी इज्जत को सरेआम ठेस पहुंची थी. खबर है कि हॉस्टल परिसर में ही एक लड़की ने उसे सबके सामने थप्पड़ मार दिया था. इस घटना से वह अंदर तक टूट गया. बेइज्जती का बोझ उसके लिए इतना असहनीय साबित हुआ कि उसने अपनी जान देने का खतरनाक कदम उठा लिया. हालांकि एबीपी न्यूज किसी भी तरह से इस दावे और वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. खबर सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे के आधार पर लिखी गई है.

आसमान से गिरते ही अकड़ गया पूरा शरीर और चित्त हो गया छात्र

वीडियो में साफ दिखता है कि नीचे खड़ा छात्र जैसे ही निकलता है, अचानक ऊपर से गिरता हुआ इंसान नजर आता है. पहले तो लगता है कि कोई सामान गिरा है लेकिन जब हकीकत सामने आती है तो हर कोई दंग रह जाता है. यह कोई सामान नहीं बल्कि छात्र ही था जिसने छलांग लगाई थी. जमीन पर गिरते ही उसका शरीर एकदम अकड़ जाता है. लोग तुरंत दौड़ते हैं लेकिन तब तक वह बेहोश और बेसुध हो चुका होता है.

यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

इस घटना ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छेड़ दी है. कई लोगों का कहना है कि किसी को सरेआम थप्पड़ मारना या अपमानित करना मामूली बात नहीं होती. यह सीधे-सीधे आत्मसम्मान पर चोट होती है. और कई बार यही चोट जानलेवा साबित होती है. कुछ लोग लड़की को जिम्मेदार मान रहे हैं. तो कुछ हॉस्टल प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं कि आखिर क्यों छात्र की मानसिक स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया. वीडियो को @Zoyakhan7025 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा... बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द