Bihar Board Exam: 1 फरवरी से बिहार बोर्ड की परीक्षा शुरू हो चुकी है. बिहार बोर्ड परीक्षा में इस बार कई बदलाव किए गए हैं. हर बार की तरह इस बार भी बिहार बोर्ड की परीक्षा दो अलग-अलग शिफ्ट में कराने का फैसला लिया गया है. परीक्षा कि पहली शिफ्ट सुबह के साढ़े 9 बजे से शुरू होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर के 2 बजे. बिहार बोर्ड कि परीक्षा समिति ने इस बार नकल को रोकने के लिए बड़े सख्त कदम उठाए हैं.


एग्जाम सेंटर पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं. इसके साथ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. परीक्षा केंद्र के भीतर परीक्षार्थी को मोबाइल, स्मार्ट वॉच और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाने कि सख्त पाबंदी है. बनाए गए नियमों का कोई छात्र उल्लंघन करते हुए पाया गाय तो परीक्षा समिति ने उस छात्र के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात कही है. इस बीच इंटरनेट पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें परीक्षा के दौरान एक छात्र को नकल करते पकड़ा गया है.


परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया छात्र 


इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख देख सकते हैं कि एक छात्र जमीन पर रोता-बिलखता हुआ दिख रहा है और उसके आसपास कुछ शिक्षक अधिकारी और कुछ पुलिस वाले खड़े हैं. महिला व अन्य अधिकारी उसके शर्ट से चिट निकलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में सुना जा सकता है कि महिला अधिकारी दूसरे अधिकारी से यह कहती नजर आ रही है कि "मोबाइल नहीं है, फोटो खीचिए".


वीडियो में आप देखेंगे कि छात्र रोते हुए महिला अधिकारी से "मैडम छोड़ दीजिए.....छोड़ दीजिए मैडम" कह रहा है. साथ ही छात्र महिला अधिकारी पैर पकड़कर माफ़ी मांगता हुआ देखा जा सकता है. आगे कि वीडियो में आप सुनेंगे कि छात्र मैडम से ये कहते हुए नजर आ रहा है "'छोड़ दीजिए मैडम, मेरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी.' सोशल मीडिया पर ये वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है.


 






वीडियो देख लोगों ने लिखा-


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @ChapraZila नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा-चीटिंग करते हुए पकड़ा गया विद्यार्थी. वीडियो देख एक यूजर ने लिखा-जो वीडियो बना रहा है, वो भी चीटिंग करके ही पास हुआ होगा. एक ने लिखा-इससे 12 th फैल मूवी देखकर जाना चाहिए था. एक ने लिखा-जो भी है ऐसे अपमान नहीं करना चाहिए था. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 13 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.


यह भी पढ़ें: माउंट एवरेस्ट पर जाने वालों को सख्त आदेश, पैकेट में लाना होगा अपना मल, यूजर्स बोले- हगीज पहनकर जाओ