Viral Video: दिल्ली, पंजाब समेत के भारत के कई शहरों में पराठे को बहुत पसंद किया जाता है. दिल्ली में स्ट्रीट फूड खाने बाहर निकलेंगे तो सबसे ज्यादा पराठे के दुकान मिलते हैं. इन दुकानों पर खाने वालों की भीड़ भी अच्छी खासी होती है. पराठा बनाने के लिए उसे तेल, बटर या घी में सेंका जाता है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें पराठे को सेंकने के बजाय तेल में डुबो दिया गया है. इस तरह के पराठे खाने का मतलब गंभीर बीमारी को दावत देना है.
देखिए मौत का पराठा Video
गरमा गरम बटर लगे पराठे का नाम सुनते ही अधिकतर लोगों के मुंह में पानी आ जाता है, लेकिन अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो हो सकता है कि आपका पराठा खाने का कभी मन न करे. इस वीडियो में सड़क किनारे ठेले पर बहुत ही अजीबोगरीब तरीके से पराठा बनाया जा रहा है.
यहां दुकानदार पराठा पलटकर उसे तेल या बटर से सेंकने के बजाय कनस्तर उठाकर उस पर तेल की गंगा बहाने लगता है. दुकानदार पराठे के ऊपर इतना तेल डाल देता है कि पूरा पराठा तेल में डूब जाता है. इसके बाद दुकानदार थोड़ा तेल निकालकर दूसरे बर्तन में रखता है. इस दौरान बहुत तेल नीचे भी गिरता है. इसके बाद वह पराठे को पलटता है. बिल्कुल करारे पराठे तैयार तो हो जाता है, लेकिन उस पर ढेरों तेल होते हैं.
यूजर्स कर रहे कमेंट
अक्सर आपने देखा होगा कि दुकानदार छोटे बर्तन में तेल या बटर रखकर पराठे को सेंकता है. इस तरह से पराठे बनाने का वीडियो आपने पहले नहीं देखा होगा. इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ;इस पराठे को देखकर ही हर्ट अटैक आ गया'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'साक्षात यमराज पराठा बनाते हुए'. वहीं ज्यादातर यूजर्स ने इसे हार्ट अटैक आने का कारण बताया. कुछ यूजर्स ने इसे मौत का पराठा कहा है.