सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो आपने देखे होंगे जिनकी जद में आकर आप हैरान और परेशान हो जाते होंगे. लेकिन कई वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर आपका कलेजा लरज जाता होगा. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सामने आया है. जहां एक सांड ने महिला को उठाकर जमीन पर इस तरह पटका कि उसकी कमर पर बुरी तरह से चोट लग गई. वीडियो देखने के बाद आपका भी कलेजा कांप उठेगा.
सांड ने किया महिला पर हमला
दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सामने आया है जहां आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव सिमथला में एक आवारा सांड ने सड़क पर चल रही एक महिला को सिंगो से उठाकर जमीन पर पटक दिया. सांड ने महिला को जिस तरह से उठाकर पटका उसे देखकर ऐसा लगेगा जैसे किसी पुतले को कोई हवा में घुमाकर जमीन पर पटक देता है. गनीमत रही कि सांड ने केवल एक बार ही हमला किया, वरना सांड अगर लगातार महिला पर हमलावर रहता तो महिला की जान भी जा सकती थी. फिलहाल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसे कमर और शरीर के बाकी हिस्सों पर चोट आई है.
शख्स ने दौड़कर बचाया, वरना जा सकती थी जान
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला खेत के किनारे बनी एक सड़क से गुजर रही है, तभी वहां खड़ा सांड बिना कुछ किए पलटकर आता है और महिला पर हमला बोल देता है. हमले के दौरान पास खड़ा शख्स महिला को बचाने दौड़ता है लेकिन तब तक सांड अपना काम कर चुका होता है. हालांकि शख्स की वजह से सांड ने महिला पर दोबारा हमला नहीं किया और महिला की जान बच गई. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग
यूजर्स ने शासन को किया ट्रोल
वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक हजारों लोगों ने इसे देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....इन आवारा सांड की वजह से पूरा देश परेशान है. एक और यूजर ने लिखा...इसे योगी जी के घर में बांधकर आइए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बाबा का संरक्षण प्राप्त है सांड को, गुंडागर्दी को करेगा ही.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो