Strange Viral Video: आए दिन लापरवाही से वाहन चलाने के कारण सड़कों पर बड़े-बड़े हादसे होना आम बात हो गई है. वहीं कुछ लोग शराब पीकर नशे में वाहन चलाते हैं. जिसे कंट्रोल करने के लिए दुनियाभर के देशों में पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करता है. फिलहाल शराब पीकर नशे की हालत में लोगों को वाहन चलाने से रोका जाता है. हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो अनोखे अंदाज में इस नियम की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहा है.

आमतौर पर दुनियाभर के कई देशों में सड़क हादसों को रोकने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को बाइक चलाते हुए बीयर पीते और सिगरेट जला कर उसे भी पीते देखा जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि इस दौरान वह हाई स्पीड में अपनी बाइक को हाईवे पर दौड़ा भी रहा है.

हाईवे पर ड्रिंक एंड ड्राइव

सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. जिसमें एक बाइक सवार अपने करतब से सभी को हैरान कर रहा है. वीडियो को ठीक से देखने पर पता चल रहा है कि हाईवे पर फुल स्पीड में जा रही ट्रक के पीछे लगी सीढ़ी पर उस बाइक सवार ने अपनी बीयर की केन रखी हुई है. इसके साथ ही वह भी फुल स्पीड में बाइक चलाते हुए स्मोकिंग करने के लिए सिगरेट को भी जलाता है. इसके बाद वह बाइक की स्पीड को बढ़ा कर ट्रक के पास आकर बीयर के केन को उठाकर उससे दो घूंट लगाने लगता है. जिसे देखने के बाद यूजर्स के मुंह खुले के खुले रह गए हैं.

वीडियो को मिले 8 मिलियन व्यूज

इस पूरी घटना को सड़क पर दूसरे वाहन में सवार कुछ लोग अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लेते हैं. फिलहाल इस तरह से ड्रिंक एंड ड्राइव करना सेहत के लिए काफी ज्यादा हानी कारक हो सकता है. नशे की हालत में फुल स्पीड पर चलते हुए थोड़ा सा भी बैलेंस बिगड़ने के कारण हुए हादसे में मौत भी हो सकती है. वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 8 मिलियन तकरीबन 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और तीन लाख 35 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है.

यह भी पढ़ेंः Video: एक तरफ मगरमच्छ तैर रहा था और दूसरी तरफ लड़की... ऐसा सीन आपने पहले कभी शायद ही देखा होगा?