Strange House Construction Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखकर आंखों पर यकीन नहीं होता. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं. यहां तक कि लोग हंसने पर मजबूर हो रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है.



वायरल हो रहे इस वीडियो में एक घर नजर आ रहा है. जब आप इस घर को सामने से देखेंगे तो ये बेहद शानदार लगेगा. इस घर में नीचे दुकान, ऊपर के फ्लोर पर कमरा और साथ ही बालकनी बना हुआ दिखेगा. लेकिन जब आप इस घर को कोने से देखेंगे तो दिमाग हिल जाएगा. यह कोई घर नहीं बल्कि सिर्फ एक दीवार है. इस दीवार पर आपको कुछ नहीं दिखेगा. वीडियो देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि ऐसा घर भी हो सकता है. इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'ये किसका घर है भाई?' यह वीडियो देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. आप भी देखें वीडियो. 






कई यूजर्स ने दिया रिएक्शन

इस वीडियो को अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन भी दिया है. एक यूजर ने लिखा, "जाने का रास्ता किधर है?" एक और यूजर ने लिखा, "मेरा तो सिर घुम गया." एक और यूजर ने लिखा, "पहले कभी ऐसा घर नहीं देखा." इस पोस्ट पर कई और यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है.


ये भी पढ़ें-


Viral Video: स्कूल में फेशियल करवा रही थी प्रिंसिपल, वीडियो बनाने वाली टीचर को दांतों से काटा