Trending News: हम सभी ने ज्यादातर हॉलीवुड फिल्मों (Hollywood Movies) में दूसरे ग्रह से आए जीवों (Creatures) को धरती (Earth) पर उत्पात मचाते या फिर किसी खतरनाक मिशन को पूरा करते देखा ही होगा. वहीं कुछ लोगों को हॉरर फिल्मों (Horror Film) को देखने का इतना शौक होता है कि कभी-कभी उन्हें भी अपने आस-पास भूतों (Ghost) के होने का एहसास हो जाता है.


हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं. वहीं वीडियो में दिख रहे अजीबोगरीब प्राणी को देख हर शख्स इसे एलियन या फिर भूत-प्रेत बता रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर पैरानॉर्मलिटी मैगज़ीन नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है.






वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में बताया गया है कि 'केंटकी के पास मुरहेड में लगे एक सिक्योरिटी कैमरे में एक अजीबोगरीब प्राणी को देखा गया.' सोशल मीडिया पर सामने आए 33 सेकंड के वीडियो में एक सफेद जीव को देखा जा सकता है. जो की सड़क पर टेढ़े-मेढ़े चल रहा है.


वीडियो देर रात का प्रतीत हो रहा है, जिसमें अजीबोगरीब चीज झुक कर कुछ ढूंढती नजर आ रही है.फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में जंगल में लगी आग की तरह फैल रहा है. जिसकी तुलना ज्यादातर लोग एलियन (Alien) या फिर भूत (Ghost) से कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.


इसे भी पढ़ेंः
Agnipath Scheme: अग्निवीरों की भर्ती में जाति प्रमाण पत्र पर विवाद के बाद रक्षा मंत्री की सफाई, 'हमने नहीं किया कोई बदलाव, पहले से चली आ रही परंपरा'


Haryana DSP Murder: हरियाणा के नूंह में पुलिस एनकाउंटर, डीएसपी हत्याकांड में शामिल बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली