पप्पू ने शौक-शौक में व्रत रख लिया। पप्पू ( पत्नी से ) – देखो सूरज डूब चुका है, अब खाना खाते है।पत्नी ( पप्पू से ) – नहीं जी.पप्पू – देखो डूबा या नहीं पत्नी – नहीं जी…पप्पू – लगता है ये मुझे साथ लेकर ही डूबेगा।

एक दिन की बात है पप्पूअपने दोस्त के साथ सिनेमा हाल मेँ फिल्म देखने गया.फिल्म देखते-2 बार बारटायलेट जाताबैठता फिर जाता.

अब उसके दोस्त को गुस्साआ गया और वो पप्पू सेबोला- तुझे चैन नहीं है क्याजो बार बार जाता है ? पप्पू धीरे से बोला- यार “चैन” तो हैपर खुल ही नहीं रही यार.

पति-पत्नि में झगड़ा हो रहा था।पत्निः मैं पूरा घर संभालती हूँ किचन संभालती हूं,बच्चों को संभालती हूं तुम क्या करते हो ?

पति: मैं खुद को संभालता हूंतुम्हारी नशीली आँखें देखकरबीवी: आप भी नाचलो बताओ आज क्या बनाऊं आपकीपसंद का.

पप्पू लड़की देखने गयापप्पू: कितने तक पढि होलड़की: B.A पप्पू ने मना कर दियाऔर बोला साली दोअक्षर पढी है वो भी उलटे

संता पार्टी से रात को देर से घर गया।अगले दिन दोस्तों ने उससे पूछा:बीवी ने कुछ कहा तो नहीं??संता: न न, कुछ खास नहीं…ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने थे.

पिता- बेटा, 5 के बाद क्या आता है?बेटा- 6 और 7?पिता- वाह मेरा समझदार बेटा। और 6,7 के बाद?बेटा- 8,9,10....पिता- क्या बात है बेटा वाह, और उसके बाद?बेटा- गुलाम, बेगम, बादशाह.

टीचर (छात्र से)- बताओ हाथी और घोड़े में क्या फर्क होता है?छात्र – सर घोड़े की एक तरफ दुम होती है और हाथी की दोनों तरफ.

टीचर : पानी मे रहने वाले 5 जीओ के नाम बताओ.?पप्पू : मेंडेकटीचर : व्हेरि गुड, बाकी चार बोलो..पप्पू : उसकी मा, उसका बाप, उसकी बहन औरउसका भाई!

बेटा : मुबारक हो मां। आज मेरी सात जन्म के लिए नौकरी लग गई है.मां : अच्छा बेटा वह कैसे?बेटा : क्योंकि मां मुझे एक टीवी सीरियल में काम मिल गया है.

भिखारी : भगवान के नाम पर कुछ दे दो.लड़की : कुछ नहीं है बाबा, माफ करो.भिखारी : कुछ नहीं तो अपना मोबाइल नंबर ही दे दो, बाबा दुआ भी करेगा और मैसेज भी!

एक बार संता जंगल से होकर गुजर रहाथासामने पेड़ पर लटकते सांप को देखकररुक गयाऔर बोला:सिर्फ लटकने से कुछ नहीं होगामम्मी को बोलो कॉम्प्लान पिलाये.

यह भी पढ़ें: पुलिस थाने की छत पर चढ़कर सांड ने मांगा इंंसाफ... गजब की तस्वीर देख मजे लेने लगे लोग