Trending Squirrel Video: जीव-जंतुओं से लगाव रखने वाले लोग उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात में बहुत दिलचस्पी रखते हैं. ये वीडियो भी निश्चित रूप से आपको पसंद आएगा, क्योंकि ये आपके मूड को बिलकुल रिफ्रेश कर देगा. गिलहरी उन छोटे-छोटे जीवों में से है जो बहुत क्यूट होती है. उसको फुदक-फुदककर आपने अक्सर भागते और पेड़ों पर चढ़ते देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने किसी गिलहरी को बॉल से खेलते देखा है? अगर नहीं तो आपको ये वीडियो जरूर देखना चाहिए.

ट्विटर पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल (Twitter Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक गिलहरी को एक प्लेजोन (Playzone Video) में एक छोटी मगर अपनी साइज से बड़ी बॉल के साथ खेलते देखा गया है. ये विडियो देखकर आपका दिन बन जायेगा और इस गिलहरी की स्वीट हरकतें आपके चेहरे पर मुस्कान भी ले आएगी.

वीडियो देखिए:

बॉल के साथ गिलहरी ने की खूब मस्ती

मस्ती से भरे स्वीट वीडियो में आपने एक प्यारी काली गिलहरी को  नीले रंग की गेंद के साथ खेलते हुए देखा. वीडियो ऐसा है कि आप इसे लूप में कई बार देख सकते हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर "buitengebieden" ने शेयर किया है, जिसके 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो इनके वीडियो पोस्ट करने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वीडियो के साथ एक कैप्शन भी दिया है, "स्क्रैट ने आखिरकार अपना अखरोट ढूंढ लिया,"

वीडियो को हाल ही में शेयर किया गया है और अब तक इसे 10 लाख से अधिक  बार देखा जा चुका है, वहीं इसे 38 हजार से अधिक लाइक्स और हजारों कमेंट्स भी मिले हैं. यही वजह है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो गया है.

ये भी पढ़ें:

पिल्ले और कछुए ने खेला फुटबॉल का मैच, कभी नहीं देखा होगा आपने ऐसा Video

बंदर मस्ती से कर रहा है हिरण की सवारी, Video देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी