Trending Video: होली का त्यौहार देश के अलग अलग कोनों में 14 और 15 मार्च को धूमधाम से मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया वायरल कई वीडियो में आपने देखा होगा कि देश के अलग अलग कोनों से होली की अलग अलग झलक सामने आई. हर किसी ने होली को अपने अंदाज से मनाया. ऐसे में एयरलाइन में काम करने वाले क्रू मेंबर भी अपने परिवार के साथ होली मिस न करें इसके लिए स्पाइसजेट एयरलाइन ने एक शानदार अंदाज अपनाया.
स्पाइसजेट ने फ्लाइट के अंदर ही क्रू मेंबर्स और पैसेंजर के बीच होली का मिलन करवा दिया. होली के जश्न को फ्लाइट में मनता देख यूजर्स भी हैरान और रोमांचित हो उठे. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसमें फ्लाइट के अंदर होली का जश्न मनाते पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स को दिखाया गया है.
स्पाइस जेट की फ्लाइट में अलग अंदाज से मनाई गई होली
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत ये जवानी है दीवानी फिल्म के फेमस गाने बलम पिचकारी से शुरू होता है. जिसमें स्पाइसजेट की फ्लाइट का बाहरी स्वरूप दिखाया गया है. जिसके बाद कैमरा फ्लाइट में जाता है तो वहां क्रू मेंबर साड़ियां और सूट पहने एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखे रेलगाड़ी डांस करती दिखाई देती है. जिसके बाद फ्लाइट में आने वाले यात्रियों को होली का टीका लगाकर सम्मान दिया जाता है. बस फिर क्या, शुरू होता है होली का जश्न. जिसमें क्या क्रू मेंबर्स और क्या यात्री. सभी एक दूसरे के रंग लगाकर खुलकर झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.
खूबसूरत क्रू मेंबर्स ने बांधा समां
फ्लाइट में चूड़ा पहने और आंखों में काला चश्मा लगाए खूबसूरत बालाएं शानदार डांस कर रही है जिसके बाद फ्लाइट में बैठे यात्री भी उनका भरपूर साथ देते हैं. वीडियो देखकर आपको भी आनंद आ जाएगा और आप भी यही कहेंगे कि भाई होली हो तो स्पाइस जेट वाली वरना ना हो. इंटरनेट पर वीडियो खूब धूम मचा रहा है जिसे देखकर यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं.
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को स्पाइस जेट के ही ऑफिशियल एक्स हैंडल से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई होली हो तो स्पाइस जेट वालों की तरह हो वरना ना हो. एक और यूजर ने लिखा...सभी देशवासियों को होली की बधाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...खुशियों का पर्व होली, सभी को मुबारकबाद.
यह भी पढ़ें: हुस्न के साथ सुर भी! स्टेज पर दुल्हन ने अपनी आवाज से बांधा समां, पूरा ससुराल हो गया फैन- देखें वीडियो