Viral Video: कलयुग है कलयुग, यह तो आपने हर किसी के मुंह से सुना होगा, आज हम आपको उस कलयुग का एहसास भी करा ही देते हैं. इस कलयुग की झलक देखने को मिली उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से जहां एक बेटे ने अपनी मां पर ही पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जिससे अस्पताल में इलाज के दौरान मां ने दम तोड़ दिया. यह पूरी घटना अलीगढ़ के खैर के एक पुलिस स्टेशन में हुई.
अलीगढ़ के खैर थाने में एक दर्दनाक मामला सामने आया जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को जिंदा जला दिया. मां चिल्लाती रही लेकिन बेटे का दिल नहीं पसीजा, ऊपर से बेटा मोबाइल निकाल कर जलती हुई मां का वीडियो निकालने लगा. थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला पर कंबल डाल कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक महिला काफी ज्यादा जल चुकी थी.
देखें वीडियो
80 फीसदी जली महिला
कलयुगी बेटे ने अपनी मां को असहनीय दुख देकर उसका वीडियो भी बनाया, इस पर पुलिसकर्मी दौड़े और महिला को बचाने का प्रयास किया. जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के हाथ भी जल गए. हादसा उस वक्त हुआ जब महिला अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंची थी लेकिन सुनवाई ना होने पर वह थाना परिसर में खुद पर पेट्रोल डालने लगी जिस पर उसके बेटे ने लाइटर जला कर आग लगा दी. इससे महिला 80 फीसदी जल गई और इलाज के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
ये था मामला
महिला का नाम हेमलता है, हेमलता के भाई चंद्रमोहन के मुताबिक महिला के पति की मृत्यु 5 साल पहले हो चुकी है. महिला का बेटा फरीदाबाद में नौकरी करता है, वहां उसका अपने कजिन के साथ आईपीएल में सट्टे को लेकर कुछ विवाद हो गया थ. जिसके बाद फरीदाबाद से चंद्रभान नाम का शख्स 4 से 5 गुंडे लेकर आया और जलने वाली महिला को निर्वस्त्र करके मारा. जिसकी सूचना खैर थाने में दी गई, 16 जुलाई को दोनों पक्षों को समझाइश के लिए थाने बुलाया था लेकिन इंसाफ ना मिलने के चलते महिला थाने के हॉल से बाहर आई और खुद पर पेट्रोल छिड़कने लगी, ऐसे में महिला के बेटे ने उस पर लाइटर जलाकर आग लगा दी. यह जानकारी मृतक महिला के भाई चंद्रमोहन ने एबीपी न्यूज को दी है.
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि थाने में लगे सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि महिला को आग उसके बेटे ने ही लगाई है. आग लगने पर पुलिस के जवान कंबल लेकर महिला को बचाने दौड़े लेकिन तब तक महिला 80 प्रतिशत जल चुकी थी. अलीगढ़ के एसएसपी का कहना है कि महिला का अपने पति के परिवारजनों के साथ किसी जमीन के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था जिसकी समझाइश के लिए उन्हें थाने बुलाया गया था. हालांकि परिवारजन और पुलिस के अलग अलग बयान से मामले की स्थिति साफ नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें: Video: पाकिस्तान में भी पैदा हो गया बुमराह, गजब गेंदबाजी का ये वीडियो हो रहा है वायरल