Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल काम होता है. अक्सर सोशल मीडिया पर फनी से लेकर हैरतअंगेज वीडियो की भरमार देखी जाती है. जो यूजर्स का मनोरंजन करती रहती है. हाल ही में एक बेहद फनी वीडियो सामने आया है, जो भले ही पुराना है लेकिन गर्मियों की शुरूआत होते ही एक बार फिर से वायरल हो रहा है.


गर्मियों के दिनों में तापमान बढ़ने के साथ ही वातावरण में तपिश भी बढ़ती जा रही है. जिससे बचने के लिए लोगों को पहाड़ों की सैर पर जाते देखा जा सकता है. वहीं कुछ लोग शहरों या फिर गांव के पास बहने वाली नदी या फिर तालाब में नहा कर खुद के शरीर को ठंडा रख रहे हैं. गर्मी का असर जानवरों पर भी पड़ता है. ऐसे में वह भी अपने शरीर को ठंडा रखने के लिए पानी की तलाश में नजर आते हैं.






पानी की टंकी में नहा रहे बंदर


वायरल हो रहे वीडियो में शहरी इलाके में रहने वाले बंदरों को गर्मी से निजात पाने के लिए पानी की टंकी के ढक्कन को खोल कर उसमें छलांग लगाकर नहाते और मस्ती करते देखा जा रहा है. इस दौरान कई बंदर पानी की टंकी में नहाते देखे जा सकते हैं. जिसे देख यूजर्स के चेहरे खिल गए हैं. कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो इन वीडियो को लूप में लगाकर देख रहे हैं. वहीं वीडियो ने लाखों यूजर्स के दिलों को जीत लिया है.


वीडियो को मिले 3 मिलियन व्यूज


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इसे इंस्टाग्राम पर घंटा नाम के पेज पर पोस्ट किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक एक लाख 85 हजार से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. वहीं 3.2 मिलियन तकरीबन 32 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे देख लिया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'टंकी को साफ भी करना पड़ेगा अब'. दूसरे यूजर ने लिखा 'अजी सुनती हो!! आज पानी का स्वाद कुछ अलग सा लग रहा है!'. तीसरे यूजर ने लिखा 'चाचा को बोला था टंकी को ढक्कन लगवा दो मगर वो सुनते ही नहीं'.


यह भी पढ़ेंः विशालकाय मगरमच्छ ने अचानक किया हारवेस्टर मशीन पर हमला, होश उड़ा देगा वीडियो