इंटरनेट पर आपने कई सारी ऐसी तस्वीरें देखी होंगी जिन्हें देखकर आपका सिर चकरा गया होगा, जी हां कई तस्वीरें आपको सोचने पर मजबूर करती हैं तो कई तस्वीरें आपसे सवाल करती हैं. आज हम भी आपको कुछ ऐसी ही तस्वीरों से रूबरू करवाने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. ये तस्वीरें आपसे सवाल करेंगी और इससे आपके दिमाग और आंखो की एक्सरसाइज भी हो जाएगी.


यह तस्वीर thefigen नाम के एक्स अकाउंट से शेयर की गई है. इसमें आपकी आंखों का टेस्ट लिया जा रहा है और पूछा जा रहा है कि आपको इस तस्वीर में कौनसा नंबर नजर आ रहा है.इस आंखों को झुंझला देने वाली तस्वीर में एक संख्या छिपी हुई है जिसका आपको पता लगाना है.






 


इस पोस्ट को veskor_cassiopeia नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक रूम में एक आकृति लटकाई हुई है जो अलग अलग एंगल से देखने पर अलग अलग शेप में दिखाई देती है. इसे देखने के बाद यूजर पता नहीं लगा पा रहे हैं कि यह किस आकृति का है.कभी यह आकृति गोलाकार हो जाती है तो कभी वृत्ताकार और किसी और एंगल से देखने पर यह आकृति त्रिभुजाकार दिखाई दे रही है. अब आपको यह पता लगाना है कि यह आकृति आखिर है किस प्रकार की.






 


 


यह तस्वीर आपको भ्रम में डाल सकती है. पिछले दिनों यह तस्वीर ऑप्टिकलइल्यूज़न पर शेयर की गई थी. इस तस्वीर के काले सफेद जिगजैग पैटर्न में आपको एक बड़े से काले जानवर को पहचानना है.



इस तस्वीर में चश्मा पहने हुए एक शख्स की आकृति दिखाई दे रही है जिसमें एक संख्या छिपी हुई है. इसी संख्या को आपको पहचानना है. एक्स यूजर figen ने इसे अपने अकाउंट पर शेयर किया है.



इस पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर में आपको एक महिला लहराते बालों के साथ दिखाई दे रही है, लेकिन इस तस्वीर में एक नहीं बल्कि चार महिलाएं छिपी हुई है. अब इस तस्वीर को देख कर आपको बताना है कि आपको वो 4 महिलाएं कहां नजर आ रही हैं.



 


आप इन सब में से कितने पजल्स को सोल्व कर पाए? क्या आप भी इन तस्वीरों को देखकर भ्रम में पड़ गए थे?


 


यह भी पढ़ें: सांड ने क्रिकेट के मैदान में घुस के मचाई तबाही, बैटर ही नहीं फील्डर्स भी जान बचाकर भागे, देखें वीडियो