Trending News: हम सभी ने अपने घरों के आस-पास रहने वाले नेवलों (Mongoose) को जरूर देखा होगा. जिसे सभी सांपों (Snake) का दुश्मन बताते हैं. वहीं हर किसी ने सांप और नेवले की लड़ाई की कहानियां और अंत में जहरीले सांप पर नेवले की जीत की कहानियां हर किसी ने सुनी ही होंगी. ऐसे में अगर हमें सांप और नेवले की लड़ाई असलियत में देखने को मिल जाए तो कोई भी पीछे नहीं रहना चाहेगा.


आमतौर पर कहा जाता है कि नेवले काफी फूर्तिले और हिम्मती जानवर होते हैं. जहां कोई भी सांप से अपना आमना-सामना करना ही नहीं चाहता. वहां यह नेवले सांप के छक्के छुड़ा देते हैं. कई बार तो नेवले अपने दांतों से ही सांप को काट कर दो टुकड़ों में बांट देते हैं.






फूर्ती से सांप पर किया वार


हाल ही में  स्नेक्स ऑफ इंडिया नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की गई है. इसमें एक नेवले को दलदली इलाके में घुस कर वहां पर बैठे सांप को अपना शिकार बनाते देखा जा रहा है. लड़ाई के दौरान नेवला सांप के जहरीले दांतों से बचने के लिए फूर्ती से आगे पीछे होकर सांप पर वार करता है.


नेवले ने किया सांप का शिकार


वहीं लड़ाई के दौरान अचानक मौका पाकर नेवला अपने खुंखार पैने दातों से सांप पर जोरदार हमला कर देता है. जिससे घायल होने के बाद सांप अपने कदम पीछे खींच लेता है. इसी का फायदा उठाते हुए नेवला आगे बढ़कर सांप को मारकर अपना शिकार बना लेता है.


वायरल हुआ वीडियो 


फिलहाल सांप (Snake) और नेवले (Mongoose) की लड़ाई का यह वीडियो यूजर्स को काफी रोमांचित कर रहा है. ऐसे में खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर 71 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 4 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. ज्यादातर यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन देते हुए इस फाइट को खतरनाक लड़ाई बता रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: तालाब के पास टहल रहा था सुअर, अचानक आ गया मगरमच्छ और कर दी ये हरकत


Golden Temple जाने से पहले अफ्रीकी बाप-बेटे ने बंधवाई पगड़ी, जरूर देखिए दिल छू लेने वाला ये Video