Trending Video: सोशल मीडिया पर कई वीडियो में देखने को मिलता है कि खतरनाक सांप घर के बाहर रखे जूतो में छुप जाते हैं तो कभी एसी में आकर बैठ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक खतरनाक सांप स्कूटी की हेडलाइट में जाकर छिप गया है. एक स्नैक केचर जब सांप को निकालता है तो सांप उस पर भी अटैक करने की कोशिश करता है. आइए बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.
सांप ने खुद को ही कर लिया बाइट
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक खतरनाक जहरीला सांप एक नई स्कूटी की हेडलाइट में आकर छिप गया है जो कि देखने से ही आपके रोंगटे खड़े कर सकता है. गर्मी के मौसम में जानवर से लेकर जीव जंतु तक सब परेशान हैं, इनमें से सांपो के घरो में घुसने के मामले ज्यादा सामने आते हैं.
स्कूटी की हेडलाइट में घुसा ये सांप बेहद खतरनाक कोबरा सांप है, जो कि अपने जहर की सिर्फ 2 बूंद से ही एक वयस्क इंसान की जान ले सकता है. ऐसे में सांप को स्कूटी से बाहर निकाल रहा शख्स बेहद सावधानी से सांप की पूंछ पकड़ता है और उसे धीरे धीरे बाहर खींचता है. जैसे ही सांप स्कूटी से बाहर आता है वैसे ही वह शख्स से के ऊपर हमला करने के चक्कर में खुद ही को बाइट कर बैठता है. इसके बाद सांप शख्स की ओर फूंकार भी मारता है, जो कि बेहद खतरनाक होती है. सांप का यह खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को rajesh_indori_snake_rescuer_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं 30 हजार से ज्यादा बा वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...रेस्क्यू करने में आपने गाड़ी की बारह बजा दी, यही सांप आराम से भी निकाला जा सकता था. एक और यूजर ने लिखा...गर्मी के मौसम में ऐसा अक्सर देखने को मिलता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...डर की वजह से कई लोग इन्हें देखते ही मार देते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Video: कुत्ते पर सवार सिंगिंग का खुमार....शख्स के सुर से मिलाए सुर, देखने वाले रह गए हैरान