Shocking Viral Video: अक्सर इंसानी बस्ती के आस-पास कुछ खतरनाक सांप को निकलते देखा जाता है. ज्यादातर जगहों पर सांप को देखते ही इंसानों के साथ ही दूसरे जानवर भी अपनी जान बचाने के लिए उल्टे पांव भाग खड़े होते हैं. वहीं नेवला ही ऐसा जीव होता है जो सांप से आमना-सामना करते हुए उसे अपनी फूर्ती से धूल चटा देता है. फिलहाल इन दिनों कुछ अलग होते देख यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह गई हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक कुत्ते को सांप से दो-दो हाथ करते देखा जा रहा है. एक ओर जहां दूसरे जानवर भी सांप से आमना-सामना करने में कतराते हैं. वहीं एक कुत्ता अपने मालिक के घर को सुरक्षित रखने के लिए खतरनाक सांप की छुट्टी करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
सांप से भिड़ा कुत्ता
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर @iDumeby नाम के ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया है. इस वीडियो में घर के बैकयार्ड में निकले सांप के सामने एक कुत्ते को मुस्तैदी से डटे देखा जा सकता है. इस दौरान जहां सांप अटैकिंग पोजिशन में आते हुए कुत्ते को डराने की कोशिश करता है. वहीं कुत्ता भी उसके सामने से पीछे हटने के मूड में नजर नहीं आ रहा है.
कुत्ते के शिकंजे में सांप की मौत
इसके बाद जब सांप को कुछ और नहीं सूझता है तो वह एक के बाद एक कर कुत्ते पर लगातार तीन से ज्यादा हमले कर देता है. जिस पर कुत्ते को काफी गुस्सा आता है और वह सांप पर हमला कर उसे अपने मुंह के शिकंजे में फंसा कर इतनी तेजी से घुमाता है कि सांप बेसुध हो जाता है. इसके बाद कुत्ता सांप को कई बार अपने मुंह से हवा में तेजी से घुमा देता है. जिससे उसकी मौत हो जाती है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देख हर कोई कुत्ते की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः हॉस्टल की रोटियों को पत्थर की तरह बजा रहे स्टूडेंट्स