Kids Trending Video: बच्चों की मासूमियत और शरारतों को दिखाने वाले वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही धमाल मचाने लगते हैं. बच्चों की दिल छू लेने वाली क्यूट हरकतें यूजर्स का दिन बना देती हैं. ऐसे वीडियो ही किसी के खराब मूड तुरंत फ्रेश करने का दम भी रखते हैं. अगर आप भी ऐसे वीडियो देखना पसंद करते हैं तो ये वीडियो को देखकर आप खुश हो जायेंगे. वीडियो में बच्चे को बीच रास्ते पर रुककर, एक कीड़े को ग्रीट करते हुए देखा गया है.


इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) में एक बच्चा बहुत ही मासूमियत के साथ एक कीट को "Hi" कह रहा है और ऐसा वो कई बार कहता है जैसे उसको उम्मीद हो कि वो कीट भी पलटकर उसको जवाब देगा. इंस्टाग्राम यूजर Ruslan Yurchak ने इस क्यूट वीडियो को पोस्ट किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, "नमस्ते! नमस्ते!" ये वीडियो इतना प्यारा है कि आप इसे कई बार लूप में देखना पसंद करेंगे और आपके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आना भी लाजमी है.


वीडियो देखिए: 






वायरल है ये क्यूट वीडियो


वीडियो की शुरुआत में आपने देखा कि एक छोटा बच्चा सड़क पर किसी चीज को बहुत ही गौर से टकटकी लगाकर देख रहा है और झुककर "हैलो, हाय" कह रहा है. अगले पल जैसे ही कैमरा सड़क पर मौजूद उस छोटी सी चीज को ज़ूम इन करता है, तो ये साफ देखा जा सकता है कि ये बच्चा एक लेडीबग को ग्रीट कर रहा है. ये पूरा दृश्य देखकर आपको भी हंसी आ जायेगी और आप भी इस बच्चे की मासूमियत के फैन हो जाएंगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल (Viral Video) हुआ है और उसे लोगों का ढेर सारा प्यार भी मिल रहा है.


ये भी पढ़ें: "भगवान है कहां रे तू..." स्टूडेंट ने हिंदी गानों से भर दी आंसर शीट