कुछ नजारे ऐसे होते हैं जो सड़क पर नहीं, सीधे सोशल मीडिया की हेडलाइन बन जाते हैं. इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें न कोई हीरो है, न कोई हेरोइन, बल्कि ढाबे का VIP ग्राहक बना बैठा है और वो है एक लंगूर. जी हां, बिल्कुल वही, लंबी पूंछ और फुर्तीले हाथ-पैर वाला बंदर जैसा जीव. लेकिन इस बार न तो किसी पेड़ पर उछल-कूद कर रहा है, न ही ट्रक पर चढ़कर खाना झपट रहा है. बल्कि जनाब तो पूरी शालीनता से ढाबे की बेंच पर बैठकर खाना खा रहे हैं, जैसे रोज रजिस्ट्रेशन करवा के आते हों.
ढाबे पर लंगूर ने खाया खाना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लंगूर एक लोकल ढाबे में बाकायदा टेबल और बेंच पर बैठा है. उसके आगे साफ-सुथरी प्लेट में खाना परोसा गया है. कभी वो दाल-खिचड़ी में व्यस्त होता है, कभी कैमरे की तरफ ऐसे देखता है, मानो कह रहा हो, "क्या घूर रहे हो? खाना खाओगे क्या?" उसके चारों तरफ कुछ लोग खड़े हैं, मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं. मजे की बात ये है कि न तो लंगूर को कोई डर है और न ही उसे कोई जल्दी है. वो पूरे ठाठ में, बिना किसी हड़बड़ी के एक-एक निवाला उठा रहा है और खा रहा है जैसे कह रहा हो, बहुत हो गई जंगल में उछल कूद, अब तो यहीं मन लगने लगा है.
काउंटर पर मुंह ताकता रहा ढाबा मालिक
वीडियो में लंगूर के आगे थाली में खाना रखा हुआ है, देखने में वो खिचड़ी लग रही है लेकिन जो भी लगा हो, लंगूर उसे बड़ा स्वाद ले लेकर खा रहा है. आस पास खड़े लोग भी उसे परेशान नहीं कर रहे हैं. काउंटर पर बैठा मालिक भी इंतजार कर रहा है कि कब साहब का नया ऑर्डर आ जाए और उन्हें जाकर परोसना पड़े. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इसे जेल भेजो! ट्रेन की खिड़की से पेशाब करने लगा शख्स तो भड़के यूजर्स- वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स लेने लगे मजे
वीडियो को @PetsinBangalore नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई वीआईपी है, खाकर भी जाएगा और पैसा भी नहीं देगा. एक और यूजर ने लिखा...भाई से पैसे मत मांग लेना, वरना कट मार देगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...असली रोला इसे कहते हैं, खाना भी खाओ और पैसा मांगने की किसी की हिम्मत भी ना हो.
यह भी पढ़ें: स्कूल यूनिफॉर्म में असली हीरो! सरेआम मनचले को यूं सिखाया बच्चे ने सबक, यूजर्स करने लगे तारीफ- देखें वीडियो