Cute Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो चेहरे पर मुस्कान दे जाते हैं. ऐसे वीडियो लोगों का दिन बनाने के लिए काफी होता है. इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्ची अपने नवजात भाई को देखकर बेहद खुश नजर आ रही है. बच्ची के चेहरे पर मुस्कान देखते ही बन रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची अपने छोटे भाई से मिलने अस्पताल आती है. उसकी मां उसे उसके छोटे भाई से मिलवाती है. अपने भाई को सामने देखकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. इसके बाद माता पिता उसे अपने भाई के साथ खेलने देते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी प्यार मिल रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @Kimmy Houghton नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है. आप भी देखें वीडियो.
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बेहद प्यारा वीडियो." एक और यूजर ने लिखा, "ऐसे पल हमेशा याद रहते हैं." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "बच्ची की मुस्कान देखने लायक है." इस पोस्ट पर कई और यूजर्स ने अपने रिएक्शन दिया है.
ये भी पढ़ें-
Viral: 'जाएं भी या नहीं...', लड़की वालों ने छपाया शादी का ऐसा कार्ड, पढ़कर सोच में पड़े रिश्तेदार