Karnataka News: मां बाप को भगवान से भी बड़ा दर्जा दिया जाता है. कलयुग में जहां बच्चे मां बाप की सेवा करने को भी बोझ समझते हैं, वहीं कर्नाटक के हावेरी जिले से एक प्ररेणादायक और भावनात्मक कहानी सामने आई है. यहां आधुनिक युग के श्रवण कुमार कहे जाने वाले बेटों ने अपनी दिवंगत मां की याद में एक भव्य मंदिर निर्माण करवाया है. यह मंदिर न सिर्फ उनकी मां के प्रति उनके अटूट प्यार और सम्मान का प्रतीक है, बल्कि समाज के लिए भी मां का महत्व और माता-पिता की सेवा भावना को दर्शाता है.

मां के निधन के बाद बेटों ने लिया संकल्प

हावेरी जिले के हनागल तालुक में स्थित इस मंदिर का निर्माण दो भाइयों ने अपनी मां की स्मृति को जीवित रखने के लिए करवाया. बताया जा रहा है कि उनकी मां ने अपने जीवन में परिवार के लिए बहुत त्याग और सर्मपण किया था. मां के निधन के बाद बेटों ने यह संकल्प लिया कि वे उनकी स्मृति को अमर रखने के लिए कुछ ऐसा करेंगे जो समाज के लिए प्ररेणा बने. इसके लिए उन्होंने एक मंदिर का निर्माण करवाया, जिसमें उनकी मां की मूर्ति स्थापित की गई है.

मां के प्रति प्यार और सम्मान का प्रतीक है मंदिर

बता दें मंदिर में रोजाना पूजा-अर्चना की जाती है, जिसमें स्थानीय लोग भी श्रद्धा के साथ शामिल होते हैं. बेटों का कहना है कि यह मंदिर उनकी मां के प्रति उनके प्यार और सम्मान का प्रतीक है. बेटों ने यह भी बताया कि उनका उद्देश्य यह भी है कि इस मंदिर के जरिये से आने वाली पीढ़ियां अपने माता-पिता के प्रति कर्तव्य और मां के महत्व को भी समझें और उनका सम्मान करें.