Shortest Distance Between Two Stations: अगर आप ट्रेन (Train) से सफर करते हैं तो आपको इस बात की जानकारी तो होगी कि दो स्टेशनों के बीच आमतौर पर कितनी दूरी होती है. दो स्टेशनों के बीच आमतौर पर 2 से 4 किलोमीटर की दूरी तो होती है, लेकिन भारत में एक ऐसी जगह भी है, जहां दो रेलवे स्टेशनों के बीच इतनी कम दूरी है कि आप जानकर हैरान हो जाएंगे.

सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से एक शख्स ने वीडियो बनाकर इस बात की जानकारी साझा की है. बताया गया कि साउथ इंडिया में (South India) दो रेलवे स्टेशनों की दूरी सबसे कम है. ये दोनों रेलवे स्टेशन महज 250 मीटर की दूरी पर बने हुए हैं. 

आप वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों स्टेशन की दूरी को शख्स ने कैमरे से रिकॉर्ड किया है. एक स्टेशन खत्म ही होता है कि दूसरा स्टेशन आ जाता है. कुछ कदमों की दूरी पर बनाए गए ये स्टेशन काफी खास हैं. हर कोई हैरान है कि इन दो स्टेशनों के बीच की दूरी इतनी कम कैसे है.

क्या हैं दोनों स्टेशनों के नाम?

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर indian.trains नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन पर यूजर ने लिखा है-  दक्षिण भारत में दो रेलवे स्टेशनों के बीच सबसे कम दूरी है. ये स्टेशन पेरम्बूर कैरिज वर्क्स (Perambur Carriage Works) और पेरम्बूर (Perambur) के बीच स्थित हैं. प्लेटफ़ॉर्म के सिरों के बीच मात्र 250 मीटर की दूरी है.

वायरल हो रहा वीडियो

21 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. 27 हजार से अधिक यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो पर नेटिजन्स के कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भाई ये तो 250 मीटर से भी कम है.' एक और यूजर ने कहा, 'इतनी कम दूरी पर दो स्टेशन बनाए क्यों गए हैं.'

ये भी पढ़ें- Viral Video: एक स्केटबोर्ड से कैसे फिसले राह चलते दो लोग? देखिए ये मजेदार वीडियो

ये भी पढ़ें- Watch: सड़क पार करते इस बुजुर्ग दंपति के वीडियो ने छुआ यूजर्स का दिल