Shocking Viral Video of Chick: सोशल मीडिया (Social Media) कि दुनिया बेहद अजीब है. यहां कब क्या वायरल (Viral Video) हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता हैं. कभी-कभी तो ऐसे वीडियोज वायरल (Viral Video on Social Media) होते हैं जिसकी कल्पना भी हम नहीं कर सकते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति ऑमलेट बनाते दिख रहा है. लेकिन, ऑमलेट बनाते वक्त कुछ ऐसा होता है कि जिसे देखकर आसपास के खड़े लोग भी बेहद आश्चर्यचकित रह (Shocking Viral Video) जाता है. आपने अंडा बनाने के ऐसा अनोखा वीडियो कभी नहीं देखा होगा. तो चलिए जानते हैं कि ऐसा क्या अनोखा है इस वीडियो में.
अंडा फूटने पर चूजा आया बाहरवायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुकानदार की अंडे की दुकान है. वह वहां ऑमलेट (Omelette) बनाता है. उसके सामने बड़े से चूल्हे पर बहुत बड़ा तवा पड़ा है. तभी वह एक-एक करके अंडा फोड़कर तवे पर डालता जाता है ताकि वह ऑमलेट बना सकें. तभी दो अंडे के बाद जब वह तीसरा अंडा फोड़ने की कोशिश करता है तो एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आती है. इस घटना के बाद आसपास अंडा खाने के लिए खंडे लोग भी हैरान रह जाते है. तीसरा अंडा फोड़ते ही अंडे में से एक चूजा निकलता है. गर्म तवे पर चूजा भागने लगता है तभी दुकानदार चूजे को अपने हाथ में ले लेता है, ताकि वह जले नहीं. यह देखकर आसपास खड़े सभी लोग हैरान रह जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: शादी के मंडप पर मस्ती कर रहा था दूल्हा, दुल्हन ने इस तरह सिखाया सबक!
देखें वायरल वीडियो-
अजीबोगरीब वीडियो ने किया हैरानयह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platform) इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया गया है. अभी तक यह पता नहीं चल सका कि यह वीडियो कहां का है. लेकिन, जिसने भी इस वीडियो को देखा है वह हैरान रह गया है. इस वीडियो की क्या सच्चाई है इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है. लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के रिएक्शन (Netizens Reaction) दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Trending News: डेट पर लड़की के साथ हुआ अजीब हादसा, खाने के देने पड़े पैसे तो भाग गया लड़का!