सर्टिफाइड फिटनेस कंसल्टेंट शैली चिकारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह गैस सिलिंडर के साथ वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वर्कआउट वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. कोरोना महामारी की वजह से इस समय अधिकतर जिम बंद है. ऐसे में लोग घर में ही वर्कआउट करते नजर आते हैं. इस वीडियो में शैली लाल साड़ी में दिख रही हैं. यूजर्स इस वीडियो पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. 


शैली ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मेरी वीडियो कहां कहां पहुंचा.” वीडियो में शैली ने ना सिर्फ सिलेंडर उठाकर वर्कआउट किया है, बल्कि साड़ी पहनकर अपना हुनर भी दिखा रही हैं. शैली के इस अकाउंट को करीब 3 लाख लोग फॉलो करते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो देखकर यूजर्स बेहद हैरान हैं और जमकर अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं.






यूजर्स ने दिया अपना रिएक्शन 


वीडियो देखकर यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "घर में रहकर ऐसा वर्कआउट किया जा सकता है." एक यूजर ने लिखा, "परफेक्ट भारतीय नारी." वहीं, एक यूजर ने शैली की तारीफ करते हुए लिखा, "आप हमारी प्रेरणा हो. घर में रहकर हम सभी को यह एक्सरसाइज करना चाहिए." इस वीडियो को अबतक 12 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. बता दें कि शैली चिकारा का फैन बेस लगातार बढ़ रहा है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियोज तेजी से वायरल हो रही हैं. कुछ ही समय में शैली सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं. 


ये भी पढ़ें:-


क्या कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को है बड़ा खतरा? जानें AIIMS के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने क्या कहा है


पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा: दो ट्रेनों के आपस में टकराने से अबतक 30 लोग मरे, कई घायल