Trending Instant Karma Video: कई लोग अपनी मौज-मस्ती के चक्कर में बेजुबान जानवरो को ही परेशान करने लगते हैं. उनको लगता है कि जानवर क्या ही बिगाड़ लेगा उनका, लेकिन कई बार जानवर उनकी हरकत से तंग आकर विरोध भी कर देता है और अच्छे से ऐसा सबक सिखाता है, जिसके बारे में शायद उन्होंने कल्पना तक नहीं की हो. वीडियो में आप देखेंगे कि पीठ पर चढ़कर एक भेड़ को एक युवक परेशान कर रहा था, लेकिन तुरंत ही उसको, उसके बुरे कर्मों का फल मिल जाता है.
ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर (Twitter Video) पर सामने आया है, जिसमें एक बंदा, एक भेड़ को परेशान किए जा रहा है और उसकी सवारी कर रहा है. भेड़ पहले तो सब चुपचाप सहता है, लेकिन अगले ही पल वापस दौड़कर आता है और युवक पर पीछे से वार कर देता है. ये धक्का इतना भयंकर होता है कि युवक सिर के बल धड़ाम से गिर जाता है. युवक को जरा भी अंदाजा नहीं होता कि उसके साथ ऐसा भी कुछ हो सकता है. युवक को भेड़ ने ऐसा सबक सिखाया कि वो उसे जिंदगी भर नहीं भूलेगा. सोशल मीडिया यूजर्स इस वायरल वीडियो को चटखारे ले लेकर खूब देख रहे हैं.
वीडियो देखिए:
तुरंत मिला कर्मों का भयंकर फल
इस कर्मों के इंस्टेंट फल के वीडियो (Instant Karma Video) को ट्विटर पर @ks47391657 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 62 हजार 200 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही हजारों लाइक्स और रिट्वीट की वजह से ये वीडियो ऑनलाइन तेज़ी से वायरल भी हो रहा है. यूजर्स को वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि वो इस अपने दोस्तों से शेयर करना भी नहीं भूल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आदमी की जान का दुश्मन बना भालू, घबरा के पेड़ पर चढ़ा तो वहां से भी लगा नीचे खींचने