अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 21 जून को ट्विटर पर इस बात का खुलासा किया कि उन्हें कौन सा आसन पसंद है, जिसके बाद से यूजर्स उनके जवाब को पसंद कर रहे हैं. दरअसल 21 जून को शशि थरूर की पसंदीदा योग मुद्रा के बारे में ट्विटर यूजर @dineshpandian_r ने उनसे सवाल किया, जिसका जवाब थरूर ने एक ग्राफिक शेयर कर दिया. थरूर के ग्राफिक में एक महिला सोफे पर बैठी है और आराम से अपनी बिल्ली के साथ संगीत सुन रही रही है, जिस पर 65 साल के थरूर ने 'सोफासाना' कैप्शन देते हुए समझाया कि आराम ही उनका पसंदीदा योगासन है.


कई ट्विटर यूजर्स ने थरूर के सेंस ऑफ ह्यूमर की सराहना की है. वहीं कई यूजर्स ने मजेदार जवाब कमेंट करके दिए हैं. जहां एक यूजर ने लिखा 'ये मेरा भी पसंदीदा आसन है'. वहीं दूसरे यूजर ने कहा 'सर हम दोनों की पसंद एक सी है'. वहीं योग दिवस मनाते हुए शशि थरूर ने सोमवार को कहा था कि 'मैंने #WorldYogaDay घोषित करने के लिए भारत सरकार की पहल का लगातार समर्थन किया है, इसने मानव कल्याण में इस अद्भुत भारतीय योगदान के बारे में वैश्विक जागरूकता फैलाई है, इसलिए केवल 21 जून को ही नहीं, बल्कि हर दिन योग करना चाहिए'.



आशा की किरण बना हुआ है योग, कल पीएम मोदी ने कहा


21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष दिन को चिह्नित करने के लिए एक कार्यक्रम को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'आज जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है, योग आशा की किरण बना हुआ है'.


'योग फॉर वेलनेस' थी थीम


इस साल की थीम 'योग फॉर वेलनेस' रखी गई थी. इसके बारे में विस्तार से बताते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा था कि 'इस साल की थीम योग फॉर वेलनेस है, जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है'.


हंसने पर मजबूर हुए यूजर्स



यूजर्स ने दिए इस तरह के रिएक्शन कि हो गए वायरल.





इसे भी पढ़ेंः


तीसरी लहर: कांग्रेस के श्वेतपत्र पर BJP का पलटवार, कहा- देश में जब अच्छा होता है तो राहुल गांधी को चिढ़ होती है


Jammu Kashmir: पीएम मोदी के साथ मीटिंग से पहले महबूबा मुफ्ती बोलीं- सरकार को पाकिस्तान से भी बात करनी चाहिए