Trending News: कांग्रेस सांसद शशि थरूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह समय-समय पर अपने सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. उनके द्वारा शेयर किए जाने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते देखे हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसकी सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है.


दरअसल कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक ट्वीट को रिट्वीट किया है. जिसमें पर्यावरण के अनुकूल चावल की भूसी से बने कंटेनरों को एक एक्जीबिशन में देखा जा सकता है. फिलहाल वीडियो को मूल रूप से तमिलनाडु के पर्यावरण जलवायु परिवर्तन और वन की प्रधान सचिव सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें एक शख्स एक्जीबिशन के दौरान चावल की भूसी से बने कंटेनरों को दिखाता हुआ दिख रहा है.






वीडियो में एक शख्स चावल की भूसी से बने विभिन्न उत्पादों को दिखाता है. इसके बाद वह फूड कंटेनर, छोटे कप और ग्लास दिखाते हैं जिनका उपयोग प्लास्टिक के कंटेनरों की जगह पर पर्यावरण के अनुकूल विकल्प के रूप में किया जा सकता है. वीडियो को शशि थरूर ने रीट्वीट करते हुए एक खास संदेश दिया है. 


उन्होंने कैप्शन में लिखा 'यह केवल तमिलनाडु ही नहीं पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए. ऐसे कई नए आइडिया प्लास्टिक को रिसाइकिल करने योग्य, बायो-डिग्रेडेबल सामग्री से बदलने के लिए काम कर रहे हैं. भारत सरकार को दैनिक उपयोग के लिए ऐसे पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करने की आवश्यकता है.'


इसे भी पढ़ेंः Watch: शादी में बांग्लादेशी दूल्हा-दुल्हन ने किया धमाकेदार डांस, फिल्म Devdas के इस गाने पर जमकर थिरके कदम


फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 66 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने प्लास्टिक की जगह पर चावल की भूसी से बने कंटेनरों के इस आइडिया का समर्थन किया है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि देश में प्लास्टिक प्रदूषण की जांच करना काफी महत्वपूर्ण है.


इसे भी पढ़ेंः Watch: रेलवे ट्रैक पर लेट गया शख्स, ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई व्यक्ति की जान!