US Beach Video Viral: छुट्टी के दिनों में अक्सर लोग अपना समय मौज-मस्ती से गुजारने के लिए बीच पर जाते हैं. कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें बीच पर कोई जानवर या फिर शार्क तैरता नजर आया है. ऐसा ही एक वीडियो फिर सामने आया है जिसमें बीच पर लोगों में अफरातफरी मच गया और लोग भागते नजर आए.


इस वीडियो में एक शार्क लोगों के बीच तैरती नजर आ रही है, जिसके बाद लोगों की नजर इस पर पड़ी और लोग भागने लगे. किसी को नहीं पता था कि उनका मजेदार दिन इस तरह डर से साथ गुजरेगा.


बीच पर शार्क के तैरने का Viral Video


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह भयावह वीडियो फ्लोरिडा के नवार्रे बीच का है, जहां शार्क लोगों के आसपास तैरती दिख रही है. उस बीच पर कपल और कई परिवार अपने बच्चों के साथ पानी में समय बीता रहे थे, तभी किसी ने किनारे के पास एक शार्क को अपनी पंख और पूंछ फड़फड़ाते हुए देखा.


इसके बाद वहां मौजूद लोग डर गए और सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. वीडियो में वहां सभी लोग डरे नजर आ रहे हैं और पानी से बाहर निकल रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि वहां सब कुछ बहुत तेजी हुआ, जिस वजर से लोग डर गए.






यहां अक्सर दिखती है शार्क


हालांकि यह अच्छी खबर है कि सभी लोग सुरक्षित हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक समुद्र तट सुरक्षा निदेशक ऑस्टिन टर्नबिल ने इस बात की पुष्टि की है कि वहां सच में शार्क देखी गई थी. उन्होंने कहा कि खाड़ी में हर जगह शार्क हैं. हम लगभग हर दिन शार्क देखते हैं और 99.9% समय में डरने की कोई बात नहीं है. अक्सर शार्क मछली का पीछा करते हुए दूर निकल जाती है, जिस वजह से वह कभी-कभी समुद्र के किनारे तैरते हुए नजर आ जाती है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Viral Video: जिसने बच्चे के हाथ में दी लोडेड पिस्टल, खिलौना समझकर उसे ही मार दी गोली, वीडियो में देखिए फिर क्या हुआ