Trending News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के लिटिल बे बीच का है, जहां एक 13 फिट की व्हाइट शार्क ने समुद्र में तैर रहे एक शख्स पर हमला कर दिया और देखते ही देखते उसे पूरा निगल गई. समुद्र के किनारे खड़े लोगों ने इस पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा और उन्हीं में से एक शख्स ने पूरे मंजर को अपने कैमरे में कैद कर लिया. समुद्र के किनारे खड़े असहाय लोग जोर-जोर से चिल्लाते रहे. वीडियो में एक शख्स चिल्लाता हुआ साफ दिखाई दे रहा है कि 'अभी अभी शार्क ने किसी को खाया है.' 

समुद्र के किनारे खड़े लोग बने इस खौफनाक मंजर के चश्मदीद

इसके अलावा वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक विशालकाय शार्क समुद्र में तैरते हुए इंसान पर हमला कर रही है. वह शार्क से पीछा छुड़ाने की लाख कोशिश करता है लेकिन असफल रहता है और अंतत: शार्क उसे पूरा निगल जाती है. जिस शक्स को शार्क ने खाया उसकी फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है. यह मंजर इतना खतरनाक था कि बीच पर खड़ा एक शख्स उल्टियां करने लगा. सूचना पाकर मौके पर  स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस पहुंच गईं, लेकिन तब तक सब कुछ समाप्त हो चुका था.

इस घटना के एक चश्मदीद ने पुलिस को बताया, 'मैंने एक चीख सुनी, एक शार्क एक व्यक्ति पर हमला कर रही थी और वह व्यक्ति किनारे से कुछ ही फीट अंदर था. एक बार वह शार्क चली गई और फिर दोबारा वापस आई और उस शख्स को खा गई.'

1963 के बाद शार्क के हमले की यह पहली घटना

स्थानीय मीडिया ने बताया कि 1963 के बाद सिडनी में यह पहला घातक शार्क हमला था. तैराकों को घटना के कुछ मिनटों बाद उस व्यक्ति के कुछ अवशेष बरामद हुए, जिसमें उसका तैरने वाला सूट भी शामिल था. इस उम्मीद में कि शायद वह इंसान जिंदा बचा हो हेलीकॉप्टर और नावों के सहारे एक रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया, लेकिन यह सब बेकार साबित हुआ.

यह भी पढ़ें:

Watch: 'मैं बोल रहा हूं ले रिव्यू', रोहित ने माना कोहली का कहना, फिर हुआ ये

Watch: दूल्हा सबके सामने कर रहा था ऐसी हरकत कि दुल्हन को दिखानी पड़ी आंख, फिर जो हुआ...