रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान करते ही शेयर बाजार में भगदड़ मच गई. मार्केट ओपनिंग में ही सेंसेक्स 1,814 अंक टूट गया और 56 हजार से नीचे जाकर 55,418.45 पर खुला. वहीं निफ्टी भारी गिरावट के साथ 16,548.90 पर खुला. रूस-यूक्रेन संकट की शुरुआत से ही निवेशक घबराए थे और गुरुवार को रूस के यूक्रेन के खिलाफ जंग के ऐलान के साथ ही यह घबराहट और ज्यादा बढ़ गई और निवेशक बिकवाली पर उतर आए.


बुधवार को हुई थी अच्छी शुरुआत
इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत देखने को मिली थी, लेकिन शाम होते-2 यह सारी तेजी गायब हो गई. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुए थे. कारोबार के समाप्त होने तक सेंसेक्स जहां 68.62 अंक गिरकर 57,232.06 पर बंद हुआ वहीं एनएसई का निफ्टी 28.95 अंक गिरकर 17,063 पर बंद हुआ.


सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
रूस-यूक्रेन विवाद के बीच यह गिरावट कहां जाकर थमेगी फिलहाल यह कहना मुश्किल है, लेकिन इस गिरावट से निवेशकों को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. नए निवेशकों की तो इस गिरावट ने कमर तोड़कर रख दी है. निवेशकों की खस्ता हालत देखते हुए ट्विटर पर शेयर मार्केट को लेकर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है. लोग जमकर निवेशकों के मजे ले रहे हैं.














































यह भी पढ़ें:


'तू फिर आ गया'- रूस और यूक्रेन में शुरू हुई जंग तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़


पति के फोन पर आए एक मेल ने उड़ा दिए नई नवेली दुल्हन के होश, हनीमून पर ही लिया तलाक का फैसला