Viral Video: सोचिए समंद किनारे आप इत्मीनान से खडे हों तभी अचानक से बड़ी सी शार्क निकले और हवा में कलाबाजी खाते हुए जोर से उछले तो कैसा होगा. यकीनन होश ही उड़ जाएंगे ना, जी हां कुछ ऐसी ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखकर लोग काफी मजे भी ले रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई सारे लोग ग्रिल के सहारे खडे हैं, सामने समंदर का खूबसूरत नजारा है. लोग एक दूसरे के साथ बातचीत में मशगूल हैं. किसी को इस बात की भनक नहीं है कि अगले पल क्या होने वाला है. इसी दौरान पानी में कुछ हलचल होती है और पलक झपकते ही बड़ी सी शार्क हवा में उछलती नजर आती है.
बड़ी सी शार्क ने लोगों के उड़ाए होश
शार्क इतनी बड़ी है कि किसी के भी होश फाख्ता हो जाएं. वहीं जैसे ही समंदर के पानी से कलाबाजी खाते हुए शार्क निकलती है वैसे ही इत्मीनान से खड़े लोग एकदम से दौड़ने लगते हैं. हालांकि शार्क वापस समंदर में ही कलाबाजी खात हुए लौट जाती है. लेकिन शार्क को देखकर जैसे लोग भागते हैं वो लोगों काफी हंसी दिला रहा है. आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो
एनिमेटेड है शार्क की वीडियो
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रही है लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. चलिए अब यहां आपको बता दें कि शार्क की ये वीडियो एनिमेटेड है. असल में शार्क समंदर से नहीं निकलती है बल्कि एनिमेटेड शार्क लोगों के होश उड़ा देती है. एनिमेटेड शार्क को देखकर जिस तरह लोग डर कर भागते हैं ये दृश्य लोगों को काफी हंसी दिला रहा है.
ये भी पढ़ें
Winter Weight Loss Tips: सर्दियों में वजन घटना होगा आसान, जानें नई रिपोर्ट के चौंकाने वाले खुलासे