Dulhan Ka Viral Video: शादी की तैयारियों के बीच दूल्हा-दुल्हन और घरवाले अपने डांस परफॉर्मेंस की भी तैयारी आजकल जोरशोर से करते हैं, ताकि शादी में वो सबका दिल जीत सकें. कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे डांस वीडियो (Viral Video) भी सामने आ जाते हैं जो दुल्हन के घरवालों को भावुक कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक दुल्हन का सामने आया है जो अपने पिता के लिए दिलबरो गाने पर स्पेशल परफॉर्मेंस दे रही है.
आलिया भट्ट पर फिल्माए गए फिल्म राज़ी से दिलबरो पर डांस करती एक दुल्हन का इन दिनों एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शादीबीटीएस नाम के पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप एक दुल्हन को सुंदर लहंगा पहने हुए स्टेज पर डांस करते हुए देख सकते हैं. जैसे ही वह दिलबरो गाने पर डांस करना शुरू करती है, वैसे ही उसके पिता को उसके डांस को निहारते देखा जा सकता है, जिनकी आंखें अगले ही पल आँसुओं से भर जाती हैं.
वीडियो देखिए:
वायरल है ये डांस वीडियो
वीडियो में अपने देखा कि कैसे एक पिता अपनी बेटी की डांस परफॉर्मेंस देखकर भावुक होकर रोने लगता है. वीडियो में बाद में पिता और बेटी दोनों को एक साथ स्टेज पर खड़े देखा जा सकता है. पिता को अपनी बेटी के लिए एक कविता सुनाते हुए वीडियो में देखा और सुना जा सकता है. इस क्लिप को पिछले महीने 16 मार्च को शेयर किया गया था और पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 6100 से लोग लाइक कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: बंदे ने ऑटो को बना दिया छत्रपति शिवाजी महाराज का महल