Dance Viral Video: आए दिन हमें हजारों की तादाद में सोशल मीडिया पर डांस के कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिनमें कुछ वीडियो लोगों के खास डांस स्टेप्स तो वहीं कुछ लोगों के क्रिएटिव अंदाज के लिए यूजर्स का दिल जीतते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा डांस वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. वीडियो में एक शख्स डांस करते नजर आ रहा है. ठीक उसी दौरान एक कुत्ते को शख्स का पैर काटते देखा जा रहा है.

आमतौर पर जब भी गली या मोहल्ले में किसी के पीछे कुत्ते भौंकते हैं और दौड़ लगाने लगते हैं तो लोग अपनी जान बचाकर भागते नजर आते हैं. ऐसे में कुत्ते के काटने के दौरान शख्स खुद को उससे बचाने या फिर कुत्ते को दूर करने के बजाए डांस करते देखा जा रहा है. जिसे देख हर किसी को काफी हैरानी हो रही है. यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर हजारों यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को रिनाल्डो सोरेस नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. इस वीडियो में रिनाल्डो सोरेस को अपनी गली में घर के बाहर खड़े होकर डांस करते देखा जा सकता है. जिस दौरान एक कुत्ते को लगातार उसके पैर पर अपने दांत लगाते हुए काटते देखा जा सकता है. जिसे देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है.

फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 4 लाख 45 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है वहीं 13 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को देख लिया है. सोशल मीडिया पर रिनाल्डो सोरेस के ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे. जिनमें उनके साथ यह कुत्ता लगातार उनके पैर को काटते नजर आएगा. यहीं कारण है कि उनके ज्यादातर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः सड़क पर बाइक को नागिन की तरह लहरा कर चलाया, अगले ही पल हुआ बड़ा हादसा