Lave Lake Viral Video: हम सभी ने अपने बचपन में पढ़ाई के दौरान क्लास में ज्वालामुखी के बारे जरूर ही पढ़ा होगा. जिसमें ज्वालामुखी के फटने और उससे निकलने वाले लावा के बारे में बताया जाता है. जो की किसी के भी संपर्क में आने के बाद उसे जला कर राख कर देता है. लंबे समय से एक सवाल लोगों को काफी परेशान करता है कि जब कोई व्यक्ति ज्वालामुखी में गिर जाए तो क्या होगा.

फिलहाल इन दिनों इस सवाल का एक सिमुलेशन इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. पहले ही बता दें कि इसमें किसी इंसान को ज्वालामुखी में नहीं गिराया गया है. दरअसल इन दिनों एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें इथोपिया के एक सक्रिय ज्वालामुखी एर्टा एले को देखा जा रहा है. जिसमें कुछ वैज्ञानिकों ने मानव शरीर विज्ञान के समान जैविक कचरे के 30 किलोग्राम के बंडल को ज्वालामुखी में फेंक दिया था.

फव्वारे की तरह फूटा लावा

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जैविक कचरे के संपर्क में आते ही लावा की आग धधक उठती है और पिघले हुए लावा के ऊपर जमी हुई राख की पहली परत टूट जाती है और लावा झील में प्रवेश करते ही जैविक कचरा उसमें डूब जाता है. इसके साथ ही लावा फव्वारे की तरह फूटते नजर आता है और उसमें से बुलबुले निकलते दिखाई देते हैं.

खतरे से खाली नहीं ज्वालामुखी 

फिलहाल सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 8.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज और एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स ने वीडियो को देख कमेंट कर कहा है कि ज्वालामुखी से निकलने वाली जहरीली गैसें मौत का कारण बन सकती हैं. इसके साथ ही यूजर्स ने कहा कि जो लोग अस्थमा से पीड़ित हैं उन्हें इससे सावधान रहना चाहिए. बता दें कि ज्वालामुखियों से निकलने वाली गैसों में कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन सल्फाइड शामिल होती हैं जो किसी के लिए भी घातक हो सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः Trending: चार फुट की लौकी ने सबको किया हैरान,