Viral Video: देश में पढ़ाई को लेकर कई ऐसी मिसालें हैं. जहां संसाधनों कमी और  और खराब आर्थिक बैकग्राउंड होने के बाद भी लोगों ने पढ़ाई में कमाल करके दिखाया. इसका हलिया उदाहरण मुंबई के पुलिस कमिश्नर मनोज शर्मा हैं. जिनके ऊपर  विधु विनोद चोपड़ा ने ट्वेल्थ फैल फिल्म बनाई है.  ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक सिक्योरिटी गार्ड की बेटी विदेश से पढ़कर आई है. इसका वीडियो उसने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 


सिक्योरिटी गार्ड की बेटी


वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस पहने अपने पिता से गले मिलती हुई दिख रही है.  लड़की  यूके से ग्रेजुएशन कंप्लीट करके आई हैं. इसके बाद वीडियो में आगे लड़की की काॅलेज में कन्वोकेशन सेरेमनी दिखाई जाती है. लड़की भी अपने हाथ में डिग्री रखकर फोटो खिंचवाती है. इसके बाद लड़की के पिता भावुक अंदाज में कुछ कहते हुए दिखाई देते हैं. वीडियो को सिक्योरिटी गार्ड की बेटी ने खुद अपने अधिकार एक इंस्टाग्राम अकाउंट @me_dhanshreeg से शेयर किया है. जिसे अब तक ढाई करोड़ के करीब देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.






 


सेलिब्रिटी भी कर रहे हैं कमेंट


सिक्योरिटी गार्ड की लड़की के इंग्लैंड की कॉलेज से ग्रेजुएट होने पर  सेलिब्रिटी भी  अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.  जिया शंकर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'उफ़ मेरे दिल  आपके पिता के लिए अपार सम्मान,और आप पर बहुत गर्व है। भगवान तुम लोगों को भला करें.' कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने लिखा है ' आपने अपने पिता को  गर्व महसूस कराया है.'  आयुष्मान खुराना ने अभी इस वीडियो पर सेल्यूट की इमोजी लगाकर रिएक्ट किया. 


यह भी पढ़ें: Video: शादी में 'जुम्मा चुम्मा दे दे...' गाने पर शख्स ने किया ऐसा डांस, देख के अमिताभ बच्चन भी हो जाएंगे फैन