Trending News In Hindi: इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर कई तरह के वीडियो (Viral Video) देखने को मिल रहे हैं. जिनमें रोचक और मनोरंजन एंगल होने के कारण यह यूजर्स के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया (Social Media)पर यूजर्स का सबसे ज्यादा ध्यान पालतु जानवर अपनी ओर खींच रहे हैं. जिनमें डॉगी को यूजर्स का सबसे ज्यादा प्यार मिल रहा है. सोशल मीडिया (Social Media)पर डॉगी अपनी हरकतों से सभी का दिल जीतते दिखाई दे रहे हैं.


हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media)पर सामने आया है, जिसमें डॉगी के एक ग्रुप को सीक्रेट मीटिंग करते देखा गया है. इस दौरान जैसे ही उनकी इस सीक्रेट मीटिंग का भंडाफोड़ होता है तो तीनों डॉगी को मासूम से रिएक्शन देते देखा गया है. जिसे देख हर यूजर्स इस वीडियो (Viral Video) को लाइक करने को मजबूर हो गया है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media)पर कई प्लेटफॉर्म पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.






वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें तीन क्यूट से डॉगीज को एक प्लास्टिक के कवर के नीचे सभी से छुप कर बैठे देखे जा सकता है. वहीं अचानक से एक शख्स प्लास्टिक के इस प्लेटफॉर्म को उठा देता है. शख्स के ऐसा करते ही डॉगीज को एक दूसरे का हाथ पकड़े देखा जा सकता है. उन्हें देख यहीं मालूम होता है कि तीनों अपस में कोई सीक्रेट टॉक कर रहे थे.


Watch: सुकून से फिशिंग कर रहे शख्स के साथ हुआ प्रैंक, शार्क को देख निकल गई चीख


वहीं जैसे ही प्लेटफॉर्म को हटाते ही डॉगीज की इस सीक्रेट मीटिंग का भंडाफोड़ होता है तो सभी डॉगीज को एक- दूसरे अंजान बन तेजी से इधर-उधर जाते देखा जा सकता है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media)पर यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो देख सभी की हंसी निकल रही है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को शेयर किए जाने के मात्र दो घंटे के अंदर ही तेजी से 4.7 मिलियन व्यूज मिल गए हैं. वहीं 4 लाख 50 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है.



Google Meet पर होगी शादी और Zomato से ऑर्डर होगा भोज, नहीं देखी होगी ऐसी अनोखी वेडिंग