Trending Video: इंटरनेट पर इस वक्त एक अद्भुत वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है. समुद्र की गहराइयों में एक समुद्री घोड़ा (seahorse) एक साथ हजारों बच्चों को जन्म देता नजर आता है. कैमरे में कैद यह सीन किसी साइंस फिक्शन मूवी से कम नहीं लगता, लेकिन यह पूरी तरह असली है. जैसे ही समुद्री घोड़े के पेट के नीचे से अचानक छोटे छोटे बच्चे झुंड में निकलते हैं, ऐसा दिखाई देता है मानो कोई जलीय आतिशबाजी हो रही हो. यह पल सिर्फ वैज्ञानिक दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि देखने में भी दिल को मोह लेने वाला है.
समुद्री घोड़े ने एक साथ दिया हजारों बच्चों को जन्म
सबसे दिलचस्प बात यह है कि समुद्री घोड़े की प्रजाति में गर्भधारण और प्रसव का जिम्मा नर समुद्री घोड़े का होता है और यही बात इस वीडियो को और भी चौंकाने वाला बना देती है. वीडियो में नर समुद्री घोड़ा पूरी ताकत से अपने शरीर को झटके दे रहा होता है और हर झटके के साथ दर्जनों, सैकड़ों और फिर हजारों नन्हें बच्चे पानी में तैरते नजर आते हैं.
वैज्ञानिक बताते हैं कि एक बार में नर समुद्री घोड़ा 1,000 से लेकर 2,000 तक बच्चे पैदा कर सकता है. ये नन्हे जीव जन्म लेते ही समुद्री दुनिया में तैरने लगते हैं और खुद को जीवन की पहली चुनौती के लिए तैयार करते हैं और वो है जिंदा बचना.
यूजर्स भी हो रहे हैरान
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरत में डाल दिया है. ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लोग इसे "जादुई जन्म", "नेचर का चमत्कार" और "समुद्र के राज" जैसे टाइटल दे रहे हैं. कुछ यूजर्स तो मजाक में कह रहे हैं.. "अगर इंसानों में भी ऐसा होता, तो हॉस्पिटल में वार्ड कम पड़ जाते." ये वायरल वीडियो न केवल इंटरनेट को दीवाना बना रहा है, बल्कि हमें ये भी याद दिला रहा है कि धरती के गहरे कोनों में अभी भी कितने अजूबे छिपे हैं और प्रकृति जब कुछ दिखाना चाहती है, तो इंसान को बस देखना और हैरान होना होता है.
यह भी पढ़ें: OYO रूम का दरवाजा रह गया खुला, मेट्रो स्टेशन से चिल्लाकर बोले लोग- ‘भाई गेट तो लगा ले...’ वायरल हुआ वीडियो