सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो सीधे दिल को छू जाते हैं. ऐसा ही एक प्यारस और भावुक कर देने वाला वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.एक स्कूल की प्रेयर के दौरान रिकॉर्ड हुआ यह वीडियो मासूम बच्ची की आस्था और सादगी की मिसाल बन गया है. दरअसल स्कूल से वायरल हो रहे एक वीडियो में एक बच्ची के जूते में मिट्टी चली जाती है और इस समय प्रेयर चल रही होती है. ऐसे में बच्ची अपने आंखों को खोले बिना जूते को उतार कर उसमें से मिट्टी निकाल कर वापस पहन लेती है. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग बच्चे की तारीफ करते नहीं थक रहे. स्कूल की प्रेयर में भी नहीं टूटी बच्ची की आस्था सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Ajatshatru_28 नाम के अकाउंट से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल प्रेयर चल रही है. सभी बच्चे आंखें बंद कर प्रार्थना में लगे हुए हैं, इसी बीच एक बच्ची का जूता खुल जाता है और उसमें मिट्टी चली जाती है. लेकिन बच्ची न तो आंखें खोलती है और न ही प्रेयर तोड़ती है, वह आंखें बंद रखते हुए ही जूता उठाती है, उसमें से मिट्टी निकालती है और आराम से वापस पहन लेती है. प्रेयर के प्रति उसकी यह श्रद्धा और मासूम समझदारी लोगों को बहुत पसंद आ रही है.इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.
वीडियो देख सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बरसाया प्यार यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट के बाढ़ आ गई.एक यूजर ने यह वीडियो देखकर लिखा कि रूल्स नहीं टूटने चाहिए, तो एक यूजर ने बच्ची को क्यूट बताया. कई लोगों ने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं और उनकी मासूमियत सबसे अलग होती है. वहीं कुछ यूजर्स ने मजाक के अंदाज में लिखा कि अब तो भगवान को भी उसकी प्रेयर सुननी ही पड़ेगी. जबकि कई लोगों ने बच्ची को आशीर्वाद देते हुए उसकी इनोसेंस की जमकर तारीफ की.