Trending Dance Video: अधिक ठंड पड़ने की वजह से ज्यादातर सभी स्कूलों में इस समय छुट्टियां कर दी गई हैं और बच्चे घर में ही छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. इसी बीच एक स्कूल ड्रेस पहने बच्ची का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो अपनी क्यूटनेस से नेटीजेंस को अपना दीवाना बना रही है. वायरल वीडियो में स्कूल बस से उतरते ही छोटी बच्ची, डांस करने लगती है, जिसे देख आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का स्कूल यूनिफॉर्म में डांस करते वीडियो वायरल हुआ है. ये बच्ची संजय दत्त के पॉपुलर गाने 'प्यार आ गया रे' पर डांस करते हुए देखी जा सकती है. ये बच्ची स्कूल बस से उतरते ही अपने बढ़िया डांस मूव्स, बॉलीवुड गाने पर दिखाने लगती है. बच्ची की डांसिंग स्टाइल और क्यूटनेस ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस वीडियो को देखने के बाद हो सकता है आप इसे कई बार लूप में भी देखना पसंद करें.

वीडियो देखें:

 

 

वायरल है ये डांस वीडियो

इस दिलचस्प क्लिप को ट्विटर पर "@Aarzaai_Ishq" नाम के एक पेज ने पोस्ट किया है, जिसके साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है कि, "दिस ब्यूटीफुल" हालाँकि, क्लिप को शुरुआत में कश्मीर के लोल पेज नाम के पेज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था. ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद वीडियो को लगभग 22k व्यूज मिल चुके हैं. ट्विटर यूजर्स को बच्ची के क्यूट डांस से प्यार हो गया और उन्होंने कमेंट बॉक्स को दिल वाले ए।ओगी से भर दिया है.

ये भी पढ़ें:

शादी में एक दूसरे को पटक-पटक कर डांस कर रहे हैं दो दोस्त