जरा सोचिए रात को आप टॉयलेट जाएं और एकदम से आपको अपने पीछे कोई खड़ा दिख जाए तो आपका क्या रिएक्शन होगा? बेशक आप डर जाएंगे. क्योंकि हमारा मन ऐसी स्थितियों के लिए जल्दी तैयार नहीं होता. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स टॉयलेट को जाते हुए देखा जा सकता है. शख्स को अंदाजा नहीं था कि जिस टॉयलेट में वो घुस रहा है, उसमें उसका एक खौफनाक चुड़ैल इंतजार कर रही है. इस वीडियो को देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं. 


वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स रात के वक्त टॉयलेट में घुस रहा होता है, जहां पहले से ही सफेद चादर में लिपटी एक चुड़ैल खड़ी होती है. पहले तो शख्स को इस बात का अंदाजा नहीं होता कि उसके पीछे कोई खड़ा है. लेकिन कुछ देर बाद जब चुड़ैल उसके पास जाकर कुछ कहने की कोशिश करती है तो शख्स की नजर उसपर जाती है. जैसे ही शख्स उसे देखता है, उसके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. पहले तो उसे देखकर वह घबरा जाता है और जोर-जोर से चिल्लाने लगता है. उसके चिल्लाने से चुड़ैल भी डर जाती है.


शख्स के चिल्लाने पर डर जाता है भूत


वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि जब शख्स चिल्लाता है, तो चुड़ैल भी डर जाती है और भागने की कोशिश करने लगती है. लेकिन जैसे ही वो टॉयलेट का दरवाजा खोलकर भागने का प्रयास करती है, तभी शख्स उसे पकड़ लेता है और सबक सिखाने की कोशिश करने लगता है. लेकिन चुड़ैल की किस्मत अच्छी थी कि वो भागने में कामयाब हो जाती है. इस वीडियो को इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. बता दें कि यह एक प्रैंक वीडियो था. 



इस प्रैंक वीडियो पर यूजर्स ने जाहिर की चिंता


इस प्रैंक वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'ऐसा मजाक कभी किसी के साथ ना करें. ज्यादा घबराहट के कारण किसी को हार्ट अटैक भी आ सकता है. आप तो मजाक कर रहे हो. लेकिन सामने वाले को ये नहीं पता है. आपका मजाक जानलेवा साबित हो सकता है. ज्यादा डर जाने पर आदमी मर भी सकता है.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'ये दोनों एक साथ कैसे डर सकते हैं.' इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. अब तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. 


ये भी पढ़ें: महिला मंडली ने दिल्ली मेट्रो में बैठकर किया 'कीर्तन', इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये VIDEO, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन