Sawan Jhula Broken: सावन के महीने का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार करता है. इस महीने में इंसान के मन में उमंग जाग जाती है. कई बार आपने सावन से जुड़े मजेदार वीडियोज (Sawan Viral Video) देखे होंगे. कभी कोई पक्षी इस मौसम में मदमस्त होकर झूमता नजर आता है तो कहीं बारिश में भीगते बच्चे मस्ती करते हैं. सावन में महिलाएं झूला झूलती भी नजर आती हैं.


वहीं हाल ही में एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सावन की उमंग पल भर में हादसे में बदल गई. इस बात से हम सब वाकिफ हैं कि सावन में झूला झूलने का मजा ही कुछ और है. गांवों में तो लड़कियां पेड़ पर झूला डालकर इसका आनंद लेती हैं, लेकिन कई बार इन झूलों में हो जाता है हादसा.






ऐसा ही वीडियो अब वायरल हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी पाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो को एक मैदान में शूट किया गया. वहां लगे पेड़ पर गांव की कुछ लड़कियों ने झूला डाला था. एक ही झूले पर करीब तीन लड़कियां बैठकर आनंद ले रही थीं, लेकिन अचानक इनकी खुशी गम में बदल गई. लड़कियों का झूला अचानक ही टूट गया.


झूला टूटा और नीचे गिरी लड़कियां


आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि झूला टूटने के बाद दो लड़कियां नीचे कीचड़ में गिर गई. हालांकि, तीसरी लड़की झूले से लटकी रही. नीचे गिरने के बाद भी झूला हवा में स्विंग करता रहा. जिससे नीचे गिरी लड़कियों को चोट भी लग गई.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर mrsingh8394 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 30 जुलाई को अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. 2.50 लाख के करीब लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें- Viral: शख्स ने हाथ से घुमाया टायर और चालू कर दिया ट्रक, देखिए ये हैरान कर देने वाला वीडियो


ये भी पढ़ें- Watch: शख्स ने तरबूत पर नक्काशी कर बनाया शार्क मछली का डिजाइन, ऐसी क्रिएटिविटी पहले नहीं देखी होगी