जिस स्टेशन पर लोग सूटकेस लेकर ट्रेन पकड़ते थे, वहां अब छाता लेकर गमबूट में घूमना मजबूरी बन गया है. बात हो रही है राजस्थान के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन की, जो बारिश के आगे ऐसा घुटना टेक बैठा कि प्लेटफॉर्म नंबर 1 से लेकर आखिरी तक सब जगह पानी ही पानी नजर आने लगा. ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्री ये सोचने पर मजबूर हो गए कि अगली ट्रेन “स्टीमर एक्सप्रेस” होगी या “बोट सुपरफास्ट”? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि रेलवे स्टेशन पूरी तरह जलमग्न हो चुका है. कोई फर्श नहीं दिख रही, सिर्फ पानी की परतें, लहरें और उसमें झिलमिलाते स्टेशन की रोशनी. कुछ यात्री तो पानी में चप्पल ढूंढते नजर आए, वहीं कुछ ने वीडियो बनाकर कैप्शन दे डाला “आ गया भारत का वेनिस!”
जलमग्न हुआ सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन
वीडियो दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर स्थित सवाई माधोपुर जंक्शन का बताया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है. वीडियो में दिख रहा है कि प्लेटफॉर्म पूरी तरह से डूब चुका है और पटरियों पर अब ट्रेन की जगह पानी की लहर दौड़ रही है. पूरी तरह से जलमग्न हुए इस स्टेशन पर व्यवस्थाओं की पोल खुल चुकी है. बगैर टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से मोटा हर्जाना और दूसरे जरियों से मोटी कमाई के बावजूद भारतीय रेलवे का ये हाल है. जो कि अब सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का चौराहा बन गया है जिसे लोग चारों तरफ से घेर रहे हैं.
पिछले 24 घंटों में हुई है भयंकर बारिश
दरअसल, बीते 24 घंटों से सवाई माधोपुर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने शहर के कई इलाकों को पानी-पानी कर दिया है. लेकिन रेलवे स्टेशन जैसी अहम जगह पर इस तरह पानी भर जाना न सिर्फ यात्रियों के लिए परेशानी बना, बल्कि रेलवे प्रशासन के इंतजामों की पोल भी खोल दी. स्थानीय लोगों के अनुसार, स्टेशन परिसर की ड्रेनेज व्यवस्था लंबे समय से बदहाल है और हर बार बारिश में यही हाल होता है. इस बार पानी इतना भर गया कि कई ट्रेनें लेट हो गईं, कुछ को प्लेटफॉर्म बदलकर रोका गया और यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: इन लोगों को अमृत भी नहीं लगता... लड़कियों पर प्रेमानंद महाराज के बयान पर छिड़ी बहस, सपोर्ट में उतरे यूजर्स
भड़क गए यूजर्स
वीडियो को @AnathNagrik नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है तो वहीं रेलवे ने भी वीडियो का संज्ञान लेते हुए सफाई दी है. वीडियो को लेकर भारतीय रेल सेवा ने कोटा डीआरएम को इसमें टैग करते हुए सूचित किया. जिसके बाद कोटा डीआरएम ने मामले को लेकर सफाई दी है. इसके अलावा यूजर्स भी खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मोटी कमाई कहां लगा रही है रेलवे, जवाब चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अब इस असुविधा के लिए यात्री रेलवे से कितने का जुर्माना लें?
यह भी पढ़ें: बूढ़ा होगा तेरा बाप! 70 साल की महिला ने गले में लपेट लिया 8 फीट लंबा सांप, वीडियो देख लोग बोले- हिम्मत हो तो ऐसी